शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन वृद्धि, सेंसेक्स 91 अंक की तेजी के साथ 66,564 पर खुला

आज 12 अक्टूबर यानी कि गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिलेगी। सेंसेक्स 91,564 अंक की तेजी से खुला। वहीं, निफ्टी भी 11 अंक की तेजी से 19,822 पर खुला। शुरुआत में, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 6 में गिरावट और 24 में वृद्धि हुई है।
आज प्लाजा वायर्स की लिस्टिंग
आज प्लाजा वायर्स नामक वायर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने जा रहा है। कंपनी ने इस इश्यू का मूल्य ₹51 से ₹54 निर्धारित किया है। 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक IPO में निवेश करने का अवसर था।
Infosys और HCL आज दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे
इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और Energy Forest आज फाइनेंशियल ईयर 2022–2023 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के नतीजे घोषित करेंगी। उससे पहले कल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹11,342 करोड़ था, जो सालाना आधार पर 8.7% बढ़ा है।
Infosys और HCL आज दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे
इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और Energy Forest आज फाइनेंशियल ईयर 2022–2023 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के नतीजे घोषित करेंगी। उससे पहले कल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹11,342 करोड़ था, जो सालाना आधार पर 8.7% बढ़ा है।
18 अक्टूबर को ओपन होगा IRM एनर्जी का IPO
18 अक्टूबर को IRM Energy Limited, एक गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, IPO के लिए पब्लिक सब्सक्रिप्शन की पेशकश करेगी। कंपनी IPO करके 545.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक 20 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 31 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: 4200 करोड़ रुपये की सौगात देंगे PM, गूंजी में करेंगे चर्चा