Advertisement

Uttarakhand: 4200 करोड़ रुपये की सौगात देंगे PM, गूंजी में करेंगे चर्चा

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड जाएंगे। वह जागेश्वर धाम और पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना करेंगे। लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास पिथौरागढ़ में होगा। प्रधानमंत्री का आईएएफ हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह करीब 6.20 बजे बरेली एयरबेस पर उतरा। वह यहां करीब 8 मिनट ठहरने के बाद 6.28 बजे उत्तराखंड के लिए चले गए।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण होगा। PMO की देखरेख में केदारपुरी को सुंदर बनाया जा रहा है। हर साल, प्रधानमंत्री कपाट बंद होने से पहले बाबा केदार के दर्शन करते हैं।

पुनर्निर्माण के बाद से केदारनाथ धाम में हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। मोदी ने केदारपुरी में ध्यान गुफा की पहचान दी है। वर्तमान में ध्यान गुफा में पर्यटक बुकिंग मुश्किल है। बदरीनाथ भी अब केदारनाथ की तरह विकसित किया जा रहा है।प्रदेश सरकार आदि कैलाश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाना चाहती है। जिसमें आदि कैलाश में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। सरकार का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से आदि कैलाश यात्रा को एक नई पहचान मिलेगी।

आपको बता दें सीमा की सुरक्षा पर भी चर्चा होगी। वह करीब 12 बजे अल्मोड़ा जिले के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री अपराह्न ढाई बजे फिर पिथौरागढ़ लौटेंगे, जहां वह 4200 करोड़ रुपये की योजनाओं (विद्युत, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन) का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। तैयारियों की जांच करने के लिए पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि पिथौरागढ़ दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से घिरा है।

ये भी पढ़ें: फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट को अडाणी ग्रुप ने बताया बेसलेस, कहा-FT लगातार कंपनी की छवि खराब करने के लिए चला रहा कैंपेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें