
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए जल्द ही मासिक शुल्क लागू कर सकता है। इस बात का खुलासा एक्स के मालिक एलन मस्क ने किया है। इसके पीछे के वजह के बारे में भी एलन मस्क ने बताया है। उन्होंने बताया है कि प्लेटफॉर्म पर बॉट्स की समस्या से निपटने के लिए ‘स्मॉल मंथली पेमेंट’ पर फैसला जल्द ही लिया जा सकता है।
बता दें मस्क के कहा कि इससे बॉट से छुटकारा मिलेगा। कंपनी के पास अभी करीब 55 करोड़ यूजर्स है, जो रोजाना 1 से 2 करोड़ पोस्ट करते हैं। हालांकि X में कितने ऑथेंटिक यूजर्स और कितने बॉट हैं इसकी जानकारी मस्क ने नहीं दी।
आपको बता दें मस्क कई बार कह चुके हैं कि एक्स पर बॉट्स और फर्जी अकाउंट्स से छुटकारा पाने का समाधान यही है कि वेरिफिकेशन के लिए चार्ज किया जाए। प्लेटफॉर्म ने इसके लिए एक्स प्रीमियम सर्विस शुरू की है। इसमें पैसा देने वाले यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं दी गई हैं। वे ज्यादा लंबा पोस्ट लिख सकते हैं और प्लेटफॉर्म पर उनकी विजिबिलिटी भी बढ़ाई गई है। हालांकि अब तक यूजर्स को फ्री में एक्स का इस्तेमाल करने की छूट मिली है। कंपनी अब यूजर्स से पैसा लेने की तैयारी कर रही है। हालांकि मस्क का कहना है कि इसके पीछे मकसद बॉट्स को हैंडल करना है।
‘X-प्रीमियम‘ के लिए एक महीने में देने होते हैं 900 रुपए
X पहले से ही एक सब्सक्रिप्शन प्लान ‘X-प्रीमियम’ चला रहा है, यह पहले ट्विटर ब्लू नाम से था।
- भारत में ios यूजर्स को हर महीने 900 रुपए, वेब यूजर्स को 650 रुपए, एंड्रॉइड यूजर्स को 900 रुपए चुकाने पड़ते हैं।
- ios के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 9,400 रुपए, वेब के लिए 6,800 रुपए और एंड्रॉइड के लिए 9,400 रुपए हैं।
- X-प्रीमियम में यूजर ब्लू-टिक, पोस्ट एडिट, लॉन्ग वीडियो पोस्ट, ज्यादा वर्ड लिमिट के साथ कई अन्य फीचर्स देता है।
ये भी पढ़ें: HDFC Bank: शशिधर जगदीशन दोबारा बनाए गए HDFC के MD और CEO, आरबीआई ने दी मंजूरी