Advertisement

HDFC Bank: शशिधर जगदीशन दोबारा बनाए गए HDFC के MD और CEO, आरबीआई ने दी मंजूरी

Share
Advertisement

रिजर्व बैंक ने आज शशिधर जगदीशन की एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ के पद पर फिर से की गई नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. बैंक ने आज शेयर बाजार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक ने नियुक्ति पर अपनी मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के साथ जगदीशन अब अक्टूबर 2026 कर इस पद पर बने रहेंगे।

Advertisement

आपको बता दें एचडीएफसी बैंक ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को ये जानकारी दी है। बैंक ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के बोर्ड की सिफारिश के बाद आरबीआई से शशिधर जगदीशन के बैंक के एमडी-सीईओ पद पर बने रहने को लेकर मंजूरी मांगी गई थी। आरबीआई ने 18 सितंबर 2023 को बैंक को सूचित किया कि उसने अगले तीन सालों के लिए शशिधर जगदीशन के फिर से एमडी-सीईओ पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. शशिधर जगदीशन 27 अक्टूबर, 2023 से लेकर 26 अक्टूबर 2026 तक बैंक के एमडी-सीईओ बने रहेंगे।

बता दें एचडीएफसी बैंक ने बताया कि जल्द ही बैंक के बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें उनके एमडी-सीईओ पर नियुक्ति को लेकर बोर्ड से मंजूरी ली जाएगी। शशिधर जगदीशन 1996 से एचडीएफसी बैंक के साथ जुड़े हुए हैं. 1999 में उन्हें बिजनेस हेड-फाइनेंस बनाया गया था और 2008 में वे बैंक के सीएफओ बने थे। 26 अक्टूबर 2020 को शशिधर जगदीशन ने आदित्य पूरी की जगह ली जिन्होंने एचडीएफसी बैंक के बनने के बाद से ही बतौर एमडी रहते हुए बैंक का नेतृत्व किया था।   

HDFC ने कहा कि शशिधर ने बैंक के विकास यात्रा में अहम रोल अदा किया है। HDFC ग्रुप की हाउसिंग फइनेंस कंपनी HDFC हाउसिंग के विलय में भी जगदीशन की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस साल जुलाई में HDFC हाउसिंग का HDFC बैंक में विलय हुआ था।

ये भी पढ़ें: Whatsapp के नए फीचर Channel पर PM मोदी का पहला पोस्ट, शेयर की संसद भवन की तस्वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें