Advertisement

Whatsapp के नए फीचर Channel पर PM मोदी का पहला पोस्ट, शेयर की संसद भवन की तस्वीर 

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 सितंबर को एक वॉट्सऐप चैनल से जुड़ा। उन्होंने चैनल में अपने पहले मैसेज में लिखा, ‘वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़कर आनंदित हूं! यह हमारी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। आइए यहां जुड़ें! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है…’

Advertisement

बता दें रात 11 बजे तक प्रधानमंत्री के वॉट्सऐप चैनल को 3.74 लाख से अधिक लोगों ने फॉलो किया है। वॉट्सऐप ने हाल ही में इस फीचर को लॉन्च किया है। यह फीचर वॉट्सऐप उपयोगकर्ताओं को वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू करने और बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ने की अनुमति देता है।

इमोजी के जरिए दे सकते हैं प्रतिक्रिया
वॉट्सऐप चैनल के फॉलोअर्स के तौर पर आप मैसेज नहीं भेज सकते हैं, लेकिन आप इमोजी के माध्यम से प्रतिक्रिया दे सकते हैं और प्रतिक्रियाओं की कुल संख्या को भी देख सकते हैं। आपके द्वारा दी जाने वाली इमोजी की जानकारी चैनल के फॉलोअर्स को नहीं दिखाई जाती है।

मैसेज के साथ चैनल का लिंक भी होता है फॉरवर्ड
जब आप किसी वॉट्सऐप चैनल के मैसेज को फॉरवर्ड करते हैं तो उसके साथ उस चैनल का लिंक भी शेयर होता है। उस लिंक के जरिए यूजर्स उस चैनल को एक्सेस और जॉइन कर सकते हैं।

कोई भी क्रिएट कर सकता है वॉट्सऐप चैनल
वॉट्सऐप चैनल टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल का फीचर है। अपडेट्स टैब में चैनल का ऑप्शन है, जहां पर आप चैनल क्रिएट करने के साथ चैनल्स फॉलो कर सकते हैं।

  • एड्रॉयड यूजर्स को चैनल क्रिएट करने के लिए अपडेट्स टैब पर जाना होगा।
  • अब स्टेटस के नीचे दिए गए चैनल ऑप्शन में प्लस को टच करना होगा।
  • यहां यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे – क्रिएट चैनल और फाइंड चैनल्स।
  • क्रिएट चैनल पर जाए और कंटीन्यू के बाद चैनल नाम और डिस्क्रिप्शन डालें।
  • अब आपका चैनल बन जाएगा, जिसमें आपका चैनल लिंक भी दिखाई देता है।
  • अपना चैनल लिंक शेयर कर लोगों को फॉलो करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट, 516 अंक फिसलकर 67,080 पर खुला सेंसेक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *