बिज़नेस

अगले हफ्ते मार्केट में तेजी का अनुमान, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

अगले हफ्ते शेयर बाजार में वृद्धि देखने को मिल सकती है। 5 राज्यों के चुनावों के बाद बाजार पर नजर रहेगी: एग्जिट पोल, भारत की Q2FY24 जीडीपी ग्रोथ, अमेरिकी जीडीपी ग्रोथ, Q3-CY23 अमेरिकी जीडीपी डेटा; फेड चेयरमैन के भाषण; विश्व इकोनॉमिक डेटा; ऑटो सेल्स; फ्यूड ऑयल की कीमतें; और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी।

हालांकि, अगले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (27 नवंबर) को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। यहां हम ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे 28 नवंबर यानी मंगलवार से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…

1. 5 राज्यों के चुनावों के बाद एग्जिट पोल

मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के पांच राज्यों में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के लिए मतदान खत्म होने के बाद अगले हफ्ते एग्जिट पोल्स रिजल्ट्स जारी किए जाएंगे। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान खत्म होने के बाद शाम को ये नतीजे घोषित किए जाएंगे। मतदान अन्य चार राज्यों में समाप्त हो चुका है। शेयर बाजार भी एग्जिट पोल्स से प्रभावित हो सकता है।

2. Q3CY23 में GDP वृद्धि, पॉवेल भाषण

Globally, निवेशकों का ध्यान 29 नवंबर को जारी होने वाले तीसरी तिमाही की अमेरिकी जीडीपी वृद्धि के दूसरे अनुमान पर रहेगा। नौकरियों और महंगाई के डेटा के बाद, यह फेडरल रिजर्व के लिए एक अतिरिक्त महत्वपूर्ण जानकारी है।

Advanced Indicators (अक्टूबर में जारी) के अनुसार, तीसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 4.9% की वार्षिक गति से बढ़ेगी, जबकि CY23 की दूसरी तिमाही में वास्तविक ग्रोथ 2.1% होगा। उसी दिन रियल कंज्यूमर स्पेंडिंग का अगला अनुमान भी घोषित किया जाएगा।

3. ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

टॉप तीन ग्लोबल अर्थव्यवस्थाओं और यूरोप सहित कई देशों के नवंबर माह के लिए मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, अमेरिका में नए घरों की सेल्स, बिल्डिंग परमिट, क्रूड ऑयल की इनवेंटरी और पेंडिंग होम सेल्स के डेटा पर भी बाजार की नजर रहेगी।

4. भारत की Q2FY24 GDP ग्रोथ


डोमेस्टिक फ्रंट पर बाजार की नजर 30 नवंबर को जारी होने वाले जुलाई-सितंबर तिमाही के GDP ग्रोथ डेटा पर रहेगी। इकोनॉमिस्ट्स को GDP ग्रोथ रेट लगभग 6.8-7.0% रहने की उम्मीद है। देश की ग्रोथ रेट फाइनेंशियल ईयर 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में 7.8% रही थी।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में बसपा-कांग्रेस से छीना गया बड़ा कार्यालय, मिलेगा अब छोटा केबिन

Related Articles

Back to top button