Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

बजट पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- विकसित भारत के संकल्प में मील का पत्थर साबित होगा

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया केंद्रीय बजट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर के एक रिकॉर्ड बनाया है। बजट पेश होने के बाद अब इस पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। जहां एक तरफ सत्ता पक्ष के नेता इस बजट को देश के विकास और देश हित में बताया है तो वहीं विपक्ष के नेताओं ने बजट में कई खामियां गिनाईं हैं।

मील का पत्थर साबित होगा

बजट पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जो बजट पेश किया वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री जी ने इसे ‘GYAN’ का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है।

गरीब युवा अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा। वंचित को वरीयता अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!

वित्त मंत्री का धन्यवाद!

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत की जीवंत झांकी है। इस बजट में आगामी तीन साल में सभी जनपदीय अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र की स्थापना का प्रावधान है। इस फैसले से आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। इस लोक कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद!

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, शरीफुल ही निकला सैफ का हमलावर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button