Budget 2024 LIVE : संसद में वित्तमंत्री बजट पेश कर रहीं, वित्तमंत्री ने युवाओं के लिए किया ऐलान, EPFO अकाउंट में मिलेंगे 15 हजार रुपए

Share

Budget 2024 LIVE : आज संसद में बजट पेश होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट को मंजूरी दी। इस बजट से महिलाओं किसानों मिडिल क्लास युवाओं को उम्मीदें हैं। दरअसल इस साल फरवरी में बजट पेश हुआ था। यह बजट अंतरिम बजट था। निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है तथा 4% के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए ऐलान किया। EPFO अकाउंट में 15 हजार रुपए मिलेंगे।

वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि क्रेडिट गारंटी स्कीम लाई जाएगी। इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए मिलेंगे। बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर बनेगा। बिहार में हाईवे के लिए 26 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। पीएम आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। MSME के लिए ऋण गारंटी योजना का ऐलान किया गया है, वहीं बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम का ऐलान किया। किसान युवा, महिला और गरीबों के विकास बेनिफिट स्कीम लाई जाएगी।

इसके अलावा, 7 लाख की आय को टैक्स फ्री किया गया है। कैंसर की तीन दवाओं को सस्ता किया गया है। सोना – चांदी से बने गहने भी सस्ते होंगे।

वित्त मंत्री ने एजुकेशन लोन का ऐलान किया। जिन्हें सरकारी योजनाओं में फायदा नहीं मिल रहा है। उन्हें संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन दिया जाएगा।

उच्च शिक्षा पर ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी
बजट में कृषि के लिए ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वर्ष कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए आवंटन 1.52 लाख करोड़ रुपये है।

निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि अभी भी शानदार अपवाद बनी हुई है और आने वाले वर्षों में भी ऐसी ही रहेगी। भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है तथा 4% के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ।

निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए अपनी टीम के साथ संसद पहुंची
बजट पेश होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे
अमित शाह संसद पहंचे। निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संसद पहुंचे। निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

आपको बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण टैब के साथ नॉर्थ ब्लॉक से निकलीं। उनके साथ उनकी टीम मौजूद थी। वित्त मंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट को मंजूरी दी। इसके बाद 9 : 45 बजे वित्त मंत्री संसद के लिए निकलेंगी। 10 बजे वित्त मत्री संसद में एंट्री करेंगी जहां फोटो सेशन होगा। 10 : 45 बजे वित्त मंत्री कैबिनेट बैठक करेंगी। 11 बजे संसद में बजट पेश होगा। 1 बजे प्रधानमंत्री बजट पर प्रतिक्रिया देंगे, वहीं दोपहर 3 बजे निर्मला सीतारमण का प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। इसके साथ ही ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आम बजट पर लोकसभा और राज्यसभा में 20 – 20 घंटे चर्चा हो सकती है।

Azamgarh: सीएम योगी ने की आजमगढ़ मंडल की समीक्षा, अफसरों को दिये दिशा-निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें