budget 2024 : बजट में युवाओं के लिए हुआ ऐलान, रोजगार के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रावधान

budget 2024 : बजट में युवाओं किसानों और महिलाओं के लिए ऐलान किया गया है, वहीं युवाओं की बात करें तो रोजगार के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।
वित्त मंत्री ने कहा, हमारी सरकार रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन योजना के तहत तीन योजनाओं पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत यह योजना कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (ईपीएफओ) पर आधारित होगी. इसके अलावा इस योजना के तहत पहली बार नौकरी कर रहे कर्मचारियों और नियोक्ताओं का ध्यान रखा जाएगा।
5000 रुपए मासिक भत्ता : वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के टॉप कंपनियों में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके लिए हर महीने इन युवाओं 5000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. यह भत्ता दिया जाएगा. यह मासिक भत्ता प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 12 महीने तक के लिए होगा और युवा 12 महीने तक ही इन कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं।
आपको बता दें कि योजना के तहत विनिर्माण क्षेत्र में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत सरकार 5000 रुपये मंथली मानदेय देगी। 12 प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 12 महीने के लिए होगी।
Budget 2024 : मोदी कैबिनेट ने बजट पर लगाई मुहर, 11 बजे बजट होगा पेश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप