Ritesh Pandey: BJP में शामिल हुए BSP सांसद रितेश पांडे

bsp mp ritesh pandey joine bjp party news in hindi
Ritesh Pandey: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी नेताओं कै दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है। बता दें, बहुजन समाज पार्टी के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं उनके पार्टी छोड़ने को लेकर काफी समय से चर्चाएं हो रहीं थी। अब इस्तीफे के साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है, ऐसी चर्चाएं हो रही हैं कि वे बीजेपी का Ritesh Pandey दामन थाम सकते हैं। और ऐसा ही हुआ रितेश पांडे ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है।
इस्तीफा दे, भाजपा में हुए शामिल रितेश पांडे
बता दें, कि लंबे से समय से चली आ रही अटकलों के बीच बसपा सांसद रितेश पांडे ने रविवार यानि आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं आज रितेश पांडे बीजेपी में शामिल हो गए है। जिसकी अब सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। और इस तरह लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी को बड़ा झटका लगा है। अब देखना दिलचस्प होगा की इस पर विपक्ष की क्या प्रतिक्रियाएं होगी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर