यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, CM योगी ने दिया सख्त कार्रवाई के आदेश

यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या हुई । जिसके बाद पुरे गांव में हड़कंप मच गया। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में बीती रात हुई वारदात में पांच लोगों की हत्या से गांव को लोग दहशत में आ गए। 42 वर्षीय राहुल तिवारी पत्नी 38 वर्षीय प्रीति की हत्या और तीन बेटियां जिनकी उम्र 12,7 और पांच वर्ष की है उनकी भी हत्या हुई है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि कौशांबी का रहने वाला परिवार नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहता था। हत्या की सूचना मिलने पर नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, फारेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड मौके के लिए हुई रवाना।
CM योगी ने शोक व्यक्त किया
प्रयागराज मामले में सीएम योगी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शोक जाहिर किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कौशांबी का रहने वाला परिवार नवाबगंज के खागलपुर गांव में किराए पर रहता था। हत्या की सूचना पर नवाबगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।