अंग्रेजों के बैज बॉल का खेल, भारतीय स्पिनर्स ने बिगाड़ा

भारतीय स्पिनर्स ने हैदराबाद टेस्ट के पहले ही दिन अंग्रेजों के बैज बॉल का नशा उतार दिया। भारत ने अंग्रेजों को हैदराबाद टेस्ट के पहले ही दिन 64.3 ओवर में 246 पर समेट दिया। रवींद्र जडेजा ने 18 ओवर में 4 मेडन के साथ 88 और अश्विन ने 21 ओवर में 1 मेडन के साथ 68 रन देकर 3-3 सफलता हासिल की। अक्षर पटेल ने 13 ओवर में 1 मेडन के साथ 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह के हाथ 8.3 ओवर में 1 मेडन के साथ 23 रन देकर 2 सफलता लगी।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के सामने आक्रामक की शुरुआत
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के सामने आक्रामक शुरुआत की। मोहम्मद सिराज ने शुरुआती 4 ओवर के स्पेल में 7 की इकोनॉमी से 28 रन दिए। बुमराह ने 4 ओवर में 12 रन खर्च किए। मुकाबले से पहले ही विकेट को रैंक टर्नर कहा जा रहा था। आर. अश्विन ने भारत को 12वें ओवर में ही पहली सफलता दिला दी।
12वें ओवर की पांचवीं गेंद 87.9Kmph के साथ इन-ड्रिफ्टर थी, जो आर्म के सहारे सीधी रह गई। डकेट को लगा गेंद स्पिन करेगी। गेंद बल्लेबाज के फ्रंट पैड पर लगी। बेन डकेट ने रिव्यू लिया, जहां गेंद लेग स्टंप के ऊपरी हिस्से को छूती हुई नजर आ रही थी। इंग्लैंड का रिव्यू तो बच गया, लेकिन उसे पहला झटका भी लग गया। डकेट 39 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अंपायर्स कॉल उनके बैज बॉल पर भारी
इंग्लैंड को 55 पर पहला झटका लगा। अंपायर्स कॉल उनके बैज बॉल पर भारी पड़ा। नए बल्लेबाज ओली पोप स्पिनर्स के सामने असहज नजर आ रहे थे। रवींद्र जडेजा ने 15वें ओवर की चौथी गेंद टॉस्ड अप ऑन ऑफ स्टंप रखी। पोप ने हार्ड हैंड्स के साथ ड्राइव करने का प्रयास किया। बल्ले का मोटा किनारा स्लिप में तैनात रोहित शर्मा के हाथ चला गया। पोप ने 11 गेंद खेलकर बनाए 1 और अंग्रेजों को 58 पर दूसरा झटका लग गया।
मोहम्मद सिराज का कमाल
इसी ओवर की अंतिम गेंद पर जो रूट ने लैप स्वीप खेलने का प्रयास किया। गेंद पैड से टकराई। भारत ने रिव्यू लिया लेकिन रिव्यू में साफ नजर आ रहा था, गेंद बल्ले से लगने के बाद पैड पर लगी थी। भारतीय टीम ने अपना पहला रिव्यू खो दिया। अश्विन के 16 में ओवर की पहली गेंद पर क्रॉली डाउन द ग्राउंड आकार बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। मिड ऑफ पर डाइव लगाकर मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
इंग्लैंड को 60 पर तीसरा झटका लग गया। लंच तक पहले सेशन में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे। लंच के बाद सबसे पहले अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो का खेल खत्म किया। अक्षर के 33वें ओवर की चौथी फुलर लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर थी। बेयरस्टो ने डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद घूमी और टॉप ऑफ द ऑफ स्टंप से जा लगी।
जसप्रीत बुमराह का जादू
बेयरस्टो ने बनाए 37 और चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी टूट गई। इंग्लैंड को 121 पर चौथा झटका लगा। रवींद्र जडेजा के 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर जो रूट ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद की लेंथ स्वीप शॉट के लायक फुलर नहीं थी। टॉप एज शॉर्ट फाइन लेग पर जसप्रीत बुमराह के हाथ पहुंच गया। रूट ने 60 गेंद खेल कर बनाए 29 और 125 पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
अक्षर पटेल के 43वें ओवर की पांचवीं गेंद टप्पा खाने के बाद ऑफ स्टंप के बाहर निकली। बेन फोक्स ने हार्ड हैंड्स के साथ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। केएस भारत ने विकेट के पीछे सिंपल कैच पकड़ लिया। फोक्स ने बनाए 4 और स्कोर 137 पर 6 आउट। बुमराह के 49वें ओवर की तीसरी ऑफ कटर पर रेहान अहमद ने ड्राइव करने का प्रयास किया।
चायकाल के ठीक बाद अश्विन ब्रेक
बल्ले का अंदरूनी किनारा केएस भरत ने डाइव लगाकर पकड़ लिया। 24 गेंद पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 23 रन बना चुके टॉम हार्टली को रवींद्र जडेजा ने 55वें ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड कर दिया। चायकाल के ठीक बाद अश्विन की फुलर लेंथ गेंद पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में मार्क वुड 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। स्कोर 234 पर 9 आउट।
इंग्लैंड की पहली पारी खत्म
जसप्रीत बुमराह के 65वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने लेग स्टंप के बाहर शफल किया। सीम अवे लेंथ बॉल पर 88 गेंद में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इसी के साथ इंग्लैंड की पहली पारी खत्म हो गई।
ये भी पढ़े –सहवाग जैसे अनोखे हैं उनके ये खास रिकॉर्ड, टेस्ट में रोहित, विराट भी नहीं तोड़ पाए