Uttar Pradeshराज्य

CM योगी से मिले बृजभूषण : बोले मुख्यमंत्री से मिलना ही खास

Brijbhushan Met yogi : उत्तर प्रदेश में सियासी सुगबुगाहट उस समय तेज हो गई जब गोंडा से पूर्व सांसद और भाजपा के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. सोमवार शाम को बृजभूषण लखनऊ स्थित योगी के सरकारी आवास पर पहुंचे जहां दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत चली. दोनों की मुलाकात खूब सुर्खियां बटोर रही है. यह मुलाकात काफी खास मानी जा रही है, क्योंकि पिछले कुछ समय से बृजभूषण सिंह के सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के समर्थन में दिए जा रहे बयानों के बाद से उनके बारे में तरह-तरह की बातें की जा रहीं थी.


मुख्यमंत्री से मिलना ही खास : बृजभूषण

सीएम से मुलाकात के बाद बृजभूषण ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए, सीएम से मिलने पर क्या खास चर्चा हुई के जवाब में मुस्कान के साथ कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना ही खास है. हांलाकि बृजभूषण के जवाब देने के तरीके से लगा की मुलाकात उतनी सफल रही नहीं.


सरकार की नीतियों की आलोचना

गौरतलब है कि बृजभूषण पिछले कुछ समय से सरकार की नीतियों के खिलाफ सवाल उठाते रहे हैं, यही नहीं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को छोटा भाई भी कहते उन्हें सुना गया है. भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर वह सरकार को अक्सर घेरते भी नजर आते हैं, और इन मुद्दों पर सार्वजनिक तौर पर बोलते रहे हैं. इन सब कारणों से CM योगी से उनकी दूरियां भी बढ़ गई थी, जिसे कम करने का प्रयास भी इस मुलाकात का एक उद्देश्य माना जा रहा है.


2027 चुनाव पर नज़र?

इस मुलाकात को एक समय के अच्छे दोस्त रहे दोनों नेताओं के फिर से करीब आने की कयासों के बीच 2027 के चुनाव से पहले एक बड़े राजनीतिक हलचल के तौर पर भी देखा जा सकता है. पूर्वांचल की राजनीति पर भी इस मुलाकात का प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें : AAP का BJP पर हमला : केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही सरकार…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button