
BRICS : आज ब्रिक्स के संसदीय मंच की बैठक हुई। इसी कड़ी में स्पीकर ओम बिरला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 10वीं BRICS संसदीय मंच की बैठक में भाग लिया। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया,जो ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधि नहीं हैं। इस बैठक में कुछ देशों को भी शामिल किया गया। स्पीकर ओम बिरला ने ब्रिक्स संसदीय मंच पर भारतीय शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व किया।
ओम बिरला ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत परस्पर सहयोग और एकजुटता बढ़ाने, वैश्विक शासन व्यवस्था और बहुपक्षीय संगठनों में सुधार करने, आर्थिक सुधार को बढ़ावा देने और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए ब्रिक्स संसदों के बीच सहयोग का पक्षधर है। अंतर-संसदीय सहयोग को मजबूत करने से ब्रिक्स देशों के बीच साझेदारी और अधिक समावेशी और लोकतांत्रिक होगी।
इन देशों ने लिया हिस्सा
इसके अलावा लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने हिस्सा लिया। कजाखस्तान, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, बेलारूस, अजरबैजान किर्गिज गणराज्य के अध्यक्ष शामिल हुए। हालांकि इन देशों को ब्रिक्स का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
Punjab: राज्य अनुसूचित जाति कमिश्न के चेयरपर्सन की भर्ती के लिए आवेदनों की मांग: डॉ. बलजीत कौर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप