
कानपुर: कानपुर देहात में एक शादीशुदा शख्स की आशकी के चलते लड़की पक्ष ने लाठी डंडों से (Kanpur Murder News) पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब लड़का लड़की को घर से भगा कर बाइक से ले जा रहा था। इस दरमियान लड़की के घर वालों ने घेर कर लड़के को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने 7 लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर 1 को आरोपी को गिरफ्तारी भी कर लिया है।
लड़के को प्यार करना पड़ा भारी
ख़ौफ़ज़दा कर देने वाली तस्वीरे कानपुर देहात (Kanpur Murder News) के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के हीकेपुर गांव से आई है। जहां कानपुर नगर के रहने वाले शादीशुदा अंकित मिश्रा को हीकेपुर गांव की रहने वाली सोनम से मोहब्बत हो गई। कुछ ही दिनों में दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ गई। लिहाज़ा दोनों ने भाग कर शादी करने का फैसला ले लिया। जिसके बाद कल रात सोनम ने फोन करके अंकित को कानपुर से अपने गांव बुलाया और उसके साथ भागने का प्लान बनाया दोनों प्रेमी बड़े ही आराम से रात के स्याह अंधेरे में घर से निकल गए कि अचानक सोनम के परिजनों को सूचना हो गई कि सोनम घर से अपने प्रेमी अंकित के साथ भाग निकली है।
लड़की के परिजनों ने पीट-पीट कर कर दी हत्या
परिजनों ने रास्ते में सोनम और उसके प्रेमी अंकित को घेर लिया इसके बाद गांव के बाहर ले गए और गांव में अंकित को बुरी तरह से पीटा जिससे अंकित की मौत हो गई। पुलिस को किसी तरह से सूचना हुई जिसके बाद रात में ही पुलिस छानबीन में लग गई सुबह हुई तो सोनम ने सारी बात पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर अंकित के शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी प्रेमी अंकित कि 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी प्रेमी अपने दोस्त के साढू के घर अक्सर आया जाया करता था।
7 लोगो के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज
अंकित के शव को गांव के (Kanpur Murder News) बाहर ही नाले में फेंक दिया देखने वाली बात यह है कि इस कदर मोहब्बत हावी हो गई कि अपनी जान तक गंवानी पड़ी और लड़की के परिजन इतने बेरहम हो गए कि प्रेमी को बुरी तरह से पीट-पीट कर मार डाला हालांकि अब पुलिस ने 7 लोगो के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही 1 आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और आगे गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
Read Also:- गुजरात में गृहमंत्री अमित शाह बोले- विकास के लिए मोदी सरकार ने 8 साल बहुत कुछ काम किया