बृज भूषण शरण सिंह का विनेश पर तंज… ‘उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया…’

Brij Bhushan to Vinesh : हरियाणा इलेक्शन में एग्जिट पोल के मुकाबले रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. अब तक आए रुझानों के हिसाब से बीजेपी हरियाणा में दोबारा सरकार बनाती दिख रही है. अगर ऐसा हुआ तो यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा. क्योंकि किसी भी पार्टी ने अब तक हरियाणा में लगातार तीन बार सरकार नहीं बनाई है. ऐसे में बीजेपी के सीएम फेस बदलने के फॉर्मूले पर मुहर लग गई है. वहीं बीजेपी के नेता और पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी नैया तो पार हो गई लेकिन कांग्रेस को डुबो दिया.
‘इसका मतलब हम महान आदमी हैं…’
यूपी के गोंडा में पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने हरियाणा के जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर कहा, हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया…राहुल बाबा का क्या होगा?.
‘हरियाणा की जनता को बधाई’
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, हरियाणा की जनता को बधाई। किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन के नाम पर हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का बहुत प्रयास किया गया। इसके बाद भी हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई है. सभी लोग बधाई के पात्र हैं.
कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी : विनेश फोगाट
वहीं हरियाणा के जींद में जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर कहा, ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है. इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी. अभी इंतजार कीजिए क्योंकि अभी सभी सीटों पर नतीजे साफ नहीं हुए हैं. अभी कुछ साफ नहीं है लेकिन जब सर्टिफिकेट हाथ में आएगा तो कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी. राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी.
यह भी पढ़ें : UP : योगी सरकार की अनूठी पहल, प्रदेश की 7500 छात्राएं बनेंगी एक दिन की अधिकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप