शनिवार को एक बार फिर विमानों में बम की धमकी

Bomb Threat
Share

Bomb Threat : विमान कंपनियों को बम की धमकियों का सिलसिला जारी है। शनिवार को एक बार फिर से 10 अलग-अलग फ्लाइट्स में बम रखने की धमकी मिली है, जिससे एविएशन सेक्टर में हड़कंप मच गया। इनमें से पांच फ्लाइट्स इंडिगो और पांच अकासा एयरलाइंस की हैं।

इंडिगो ने जारी किए बयान

इंडिगो ने इस स्थिति पर दो बयान जारी किए। पहले में कहा गया, “हम मुंबई से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 17 के मामले से अवगत हैं। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं।” दूसरे बयान में उन्होंने दिल्ली से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 11 का भी जिक्र किया और कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

पिछले हफ्ते भी मिली थी धमकी

पिछले हफ्ते से अब तक भारतीय विमानन कंपनियों को लगभग 70 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं, लेकिन ये सभी बाद में झूठी साबित हुईं। इन धमकियों के कारण उड़ानों के मार्ग बदलने और समय में परिवर्तन करना पड़ा।

झूठी धमकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की कवायद

नागर विमानन मंत्रालय इन झूठी धमकियों पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाने की योजना बना रहा है, जिसमें अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डालने का प्रस्ताव शामिल है। इस सूची का उद्देश्य उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से रोकना है।

यह भी पढ़ें : समाज में रखनी है शांति, तो दंगाइयों की ठुकाई जरूरी… बहराइच घटनाक्रम पर बोले नकवी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप