
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल का दूसरा गाना ‘सतरंगा’ आज रिलीज़ हुआ है। करवा चौथ स्पेशल इस सॉन्ग में रणबीर और रश्मिका की केमिस्ट्री की फैंस खूब सराहना कर रहे हैं।
ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है जिसमे पहली बार रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी साथ नजर आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे देख लोग पहले ही रणबीर की एक्टिंग के कायल हो चुके हैं.
अब हर किसी को इस फिल्म का इंतजार है जिसे डायरेक्ट किया है कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ने. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर विक्की कौशल की सैम बहादुर से होने जा रही है.एनिमल का अब तक टीजर, ट्रेलर और एक गाना रिलीज हो चुका है और हर बार ही लोगों ने इस पर खूब प्यार लुटाया है. अब इस सतरंगा सॉन्ग को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
इस गाने में रणबीर का इन्टेंस लुक काफी दमदार है और वो इस रोल में पूरी तरह फब रहे हैं. बैक ग्राउंड में चल रहे इस प्यार भरे गाने में जहां रश्मिका रणबीर से नाराज दिख रही हैं तो वही रणबीर उन्हें मनाते नजर आ रहे हैं. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है.