
इस समय हर तरफ गणपति उत्सव की धूम मची है. सभी सितारे अपने घर गणपति को लेकर आए हैं. कपिल शर्मा ने भी अपने घर पर धूमधाम से बप्पा की स्थापना की है, उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने फैंस के साथ फोटो शेयर की है।
कपिल के खास दोस्त मीका सिंह भी बप्पा की आराधना के लिए पहुंचे. इन फोटोज में कपिल शर्मा और मीका की एनर्जी हाई लेवल पर नजर आ रही है, फोटोज में दोनों ही ढोल-नगाड़े बजाते नजर आ रहे हैं. दोनों पूरी तरह से अपने में ही डूबे हुए हैं और अपनी ऊर्जा से उन्होंने अलग माहौल ही बना दिया है।
साल 2018 में गिन्नी चतरथ संग कपिल शर्मा ने शादी की थी, इस कपल के दो बच्चे हैं, कपिल शर्मा की बेटी अनायरा का जन्म साल 2019 में हुआ था, उसके बाद गिन्नी ने 2021 में बेटे त्रिशान को जन्म दिया था।