यूपी में बीजेपी का मेगा प्रचार प्लान, सीएम योगी ने 403 रथों को रवाना किया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में अब बीजेपी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ से 403 प्रचार रथों को रवाना किया। ये रथ सभी 403 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की दावेदारी को मजबूती देंगे और प्रचार करेंगे। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी मौजूद थे।
बीजेपी की जन विश्वास यात्रा रथ (Jan Vishwas Yatra) के बाद अब पार्टी डिजिटल रथ (Digital Rath) का सहारा लेने जा रही है। यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर यह डिजिटल रथ जाएंगे। रथ सभी विधानसभा में घूमेंगे और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) और हाल में बढ़ते मामलों को देखते हुए यह रणनीति काफी अहम मानी जा रही है।
चुनावी रथ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से रवाना किया। ये रथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का प्रचार करेंगे।
इन रथों के जरिए पार्टी लाइव भाषण और नेताओं की छोटी सभा का प्रचार भी करेगी। इस तकनीक से सभाओं को आस-पास के क्षेत्रों में भी लाइव किया जा सकेगा। इसमें ज्यादा भीड़ जमा नहीं होगी। बता दें कि 2017 में बीजेपी ने इस तकनीक का सहारा लिया था।