BJP Whip : बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप की जारी, मंगलवार को संसद में उपस्थित रहने को कहा

BJP Whip : बीजेपी ने मंगलवार के लिए अपने सांसदो को व्हिप जारी की है। यानी उन्हें संसद में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि कल वन नेशन, वन इलेक्शन का विधेयक पेश हो सकता है। लोकसभा में 12 बजे पेश किया जा सकता है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल विधेयक पेश कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सभी लोकसभा सांसदों को सूचना दी जाती है कि लोकसभा में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा एवं पारित करने के लिए मंगलवार दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को लाये जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के सभी लोक सभा सदस्यों से निवेदन है कि वे मंगलवार दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें।
वन नेशन, वन इलेक्शन बिल हो सकता है पेश
जानकारी के लिए बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश हो सकता है। इस बिल के बारे में जानते हैं। अगर यह बिल पास हो जाता है तो एक बार में ही चुनाव होंगे। इसका मतलब है कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक बार में ही हो जाएंगे। बीजेपी लगातार वन नेशन, वन इलेक्शन का पक्ष ले रही है। कुछ ही दिन पहले शिवराज सिंह चौहान ने वन नेशन, वन इलेक्शन की खूबियों को गिनाया था। इसके साथ ही कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही बदल गए… ईवीएम के बचाव में आए उमर अब्दुल्ला तो भड़की कांग्रेस, कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप