Delhi NCRबड़ी ख़बरराजनीति

‘देश की जनता जानती है कि कौन विश्वसनीय है और…’, राहुल गांधी के PM मोदी पर लगाए आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

BJP Attack On Rahul Gandhi : अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा गौतम अडानी पर रिश्वत व धोखाधड़ी का आरोप लगाने के बाद विपक्ष पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर गौतम अडानी को बचाने का आरोप लगाया। वहीं अब बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर पलटवार किया है।

संबित पात्रा ने कहा, “आज सुबह से ही हम मीडिया में एक कंपनी से जुड़ा मामला देख रहे हैं। उस कंपनी के खिलाफ अमेरिका में केस चल रहा है। आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। हमारा स्पष्ट मानना ​​है कि जहां तक ​​कंपनी और उसके खिलाफ मामले का सवाल है, कंपनी एक बयान जारी करेगी और अपना बचाव खुद करेगी। कानून अपना काम करेगा।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1859522915060023374

‘राहुल जी, मोदी जी की विश्वसनीयता समाप्त करने की चेष्ठा…’

संबित पात्रा ने कहा, ” राहुल जी ने आज बार-बार कहा कि मोदी जी की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। अडानी के पीछे मोदी जी खड़े हैं, इसलिए उनकी विश्वसनीयता ग्लोबल स्तर पर समाप्त हो चुकी है। राहुल जी, मोदी जी की विश्वसनीयता समाप्त करने की चेष्ठा और कोशिश कोई आप पहली बार नहीं कर रहे हैं। 2002 से मोदी जी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश आप, आपकी माताश्री और आपकी पार्टी लगातार कर रही है…हमारे देश से हजारों मील दूर दूसरे देश में आज सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) दिया जा रहा है। ये है मोदी जी की विश्वसनीयता… न ‘मौत के सौदागर’ से मोदी जी की विश्वसनीयता पर डेंट पड़ा और न ही ‘चौकीदार चोर है’ कहने से क्योंकि देश की जनता जानती है कि कौन विश्वसनीय है और किसकी विश्वसनीयता नहीं है…”

https://twitter.com/AHindinews/status/1859526899678183556

ये भी पढ़ें : ‘गौतम अडानी गिरफ्तार हों, PM मोदी हर बार बचाते हैं’, अमेरिकी कोर्ट के आरोप पर बोले राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button