Bikaner Express: जलपाईगुड़ी में पटरी से उतरी ट्रेन, बीकानेर से जा रही थी गुवाहाटी, 5 की मौत, दर्जनों ज़ख्मी

Bikaner express derailed: पश्चिम-बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में गुरूवार को बीकानेर एक्सप्रेस (Bikaner Express 15633) पटरी से उतर गई. हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों यात्रियों के घायल होने की खबर है. अब तक करीब 20 घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है. बता दे कि, गाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.
बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी ट्रेन
बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से असम के गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया. हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है.

5:15 बजे हुआ हादसा
आपको बता दे कि, घटना गुरुवार को शाम करीब 5:15 बजे की है. बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए. इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया, जिसमें से फंसे यात्रियों को निकाला गया.

इतना ही नहीं, वहां पास के किसी भी स्टेशन पर ट्रेन का कोई ठहराव नहीं था और ट्रेन इलाके से गुजर रही थी. इसलिए फौरन मदद के लिए बचाव दल को आने में समय लगा. हालांकि, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और NDRF की 2 टीमों समेत स्थानीय बचाव अभियान दल मौके पर पहुंचा.
हादसे पर रेल मत्री की नजर
पश्चिम बंगाल में हुए हादसे को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण ने मुआवजा का ऐलान कर दिय़ा है. रेल मंत्री का कहना है कि मृतको के परिजनों को 5 लाख और घायलों को एक-एक लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा.