Bihar: दवा के नाम पर दारू, शराब की तस्करी चालू

पकड़ा गया शराब का कंटेनर।
बिहार में आए दिन शराब की तस्करी के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर सामने आया है। यहां ट्रक कंटेनर से दवा की खेप के नाम पर शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने कंटेनर से 12 हजार शराब की बोतलें जब्त की हैं। मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक ने बताया कि शराब की खेप पंजाब के बठिंडा से लाई जा रही थी और इसे बिहार के समस्तीपुर पहुंचाना था।
पंजाब से लाई जा रही थी, समस्तीपुर पहुंचानी थी
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि उत्पाद विभाग की एक टीम उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक ट्रक कंटेनर को शक के आधार पर रोका गया। हैंड स्कैनर की मदद से जांच की गई तो शराब की खेप होने की जानकारी मिली। कंटेनर को खुलवाकर जब सघन जांच की गई तो कुल 12 हजार बोतल शराब जब्त की गई।
ये भी पढ़ेःपटनाः मनमोहक और निराला होगा गजानन का पंडाल