
Bihar News : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास घटित हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं.
पटना में शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने बिहार के मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत फैल गई है. घटना की जांच के लिए बिहार पुलिस ने एसआईटी बनाई है.
गोपाल खेमका के सिर में अपराधियों ने गोली मार दी
मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका किसी जरूरी काम के बाद देर रात अपने घर लौटे रहे थे. घर पहुंचने पर उन्होंने अपनी गाड़ी घर के पास ही पार्क की. जैसे ही वो गाड़ी से उतरे, पहले से छिपे बैठे अपराधियों ने उन पर अचानक से हमला कर दिया. गोपाल खेमका के सिर में अपराधियों ने गोली मार दी. एक के बाद एक दो फायर किए गए.
इतने में अपराधी मौके से फरार हो गए
गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए. इतने में अपराधी मौके से भाग निकले. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से सबूत जुटाए, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शनिवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया.
गोपाल खेमका हत्याकांड पर एसआईटी का गठन
इस मामले पर डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. जिसकी अगुवाई एसपी सिटी सेंट्रल करेंगे. आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की जाएगी. इसके अलावा, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहीं है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा: ब्रेक फेल होते ही टकराईं 4 बसें, 25 श्रद्धालु घायल – मचा हड़कंप!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप