Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीयवायरल

Bihar News: CM नीतीश कुमार के बचाव में उतरे बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी

Bihar News: मंगलवार को विधानसभा में दिए गए विवादित बयान के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर आलोचना हो रही है। विपक्ष ने महिलाओं के अपमान का मुद्दा बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को निशाने पर ले लिया है। ऐसे में बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बचाव में उतर आए हैं।

Bihar News: CM के बचाव में उतरे वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का बचाव करते हुए बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो सदन में कल कहा वो विवादित बयान नहीं था बल्कि वो जन्म दर में आई कमी के कारण का उदाहरण दे रहे थे। महिलाएं शिक्षित हुई हैं जिससे प्रजनन दर में कमी आई है। सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो काम कर रहे हैं उसका देश अनुसरण कर रहा है।

Bihar News: CM नीतीश ने खुद मांगी माफीः वित्त मंत्री

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान पर सदन और सदन के बाहर खुद माफी मांग ली है। मुख्यमंत्री ने अपने बयान को लेकर अपनी निंदा खुद करते हुए अपने बयान को वापस लिया है। वित्त मंत्री सवाल उठाते हुए कहा है कि अपनी बातों का खुद खंडन करने के बाद अब इस बात में और क्या बचता है?

Bihar News: वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष पर दागा सवाल

बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे विपक्ष पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सवाल उठाया है। उन्होंने बीजेपी समेत पूरे विपक्ष से पूछा है कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात को सदन में कहा तो कल सदन में विपक्ष ने विरोध क्यों नहीं किया?

एक दिन बाद आकर विधानसभा में विरोध क्यों कर रहे हैं?, क्या कल विपक्ष को बुरा नहीं लगा था? आखिर 18 घंटे बाद क्या हो गया कि विपक्ष को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान बहुत बुरा लगने लगा?

Bihar News: जातीय गणना की सफलता से विपक्ष बेचैनः वित्त मंत्री

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि जातीय गणना के सफलता पूर्ण संपन्न होने की वजह से विपक्ष परेशान हो गया है, कल बिहार सरकार ने आरक्षण के दायरे को बढ़ाने का जो फैसला लिया है कि उसने बीजेपी समेत पूरे विपक्ष की बेचैनी को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जातीय गणना की उपलब्धि की पूरे देश में गूंज है और इससे भारतीय जनता पार्टी परेशान हो गई है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, पटना, बिहार

ये भी पढ़ेंः ‘माफी मांगता हूं बात वापस लेता…’ यौन संबंधों पर की गई टिप्पणी पर CM नीतीश

Related Articles

Back to top button