प्रदेश मंत्रियों का बीजेपी पर तंजः बोले, दो करोड़ रोजगार का वादा हमारा नहीं

Bihar Ministers to BJP

Bihar Ministers to BJP

Share

Bihar Ministers to BJP: बिहार में बीपीएससी बहाली के नियुक्ति पत्र वितरण के बाद से प्रदेश सरकार के मंत्री बीजेपी पर हमलावर हैं। इसी क्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने प्रदेश में हो रही बहाली पर जहां प्रदेश सरकार की पीथ थपथपाई है तो वहीं बीजेपी पर तंस कसा है।

Bihar Ministers to BJP: हमने जो कहा, करके दिखाया- सुमित सिंह

प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। हमने जो कहा वो करके दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा दो करोड़ रोजगार की बात हमने नहीं की थीं। हमने 10 लाख रोजगार की बात की थी। उसकी शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण मे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिय गया। दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है।

Bihar Ministers to BJP: ‘हम लोग नहीं करते जुमलेबाजी’

शनिवार को केएल डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने वाली केएल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2024 की तारीखों की घोषणा के मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने यह बात कही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आने पर बोले, वो एक बार नहीं 11 बार भी आएं, तो भी कुछ नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने बिहार में क्या काम नहीं कराया। सब काम हुआ है। हमलोग जुमलेबाजी नहीं करते।

Bihar Ministers to BJP: अंकगणित बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं-चंद्रशेखर

वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने भी बीजेपी को नसीहत दी है। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और बोला कि I.N.D.I. एलायंस मजबूत है। बीजेपी नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगा रही है। हमें अंकगणित बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Nitishtargeted Congress: नीतीश कुमार का कांग्रेस पर वार, खड़गे ने डैमेज कंट्रोल का प्लान किया तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *