Big Boss: इस बार बिग बॉस 18 को कौन करेगा होस्ट ?
Big Boss: के फैंस का इंतज़ार खत्म होने वाला है, क्योंकि सलमान खान का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस 18 जल्द ही धमाल मचाने आ रहा है. सलमान खान का सबसे famous और most awaited शो जल्द ही आपकी टीवी स्क्रीन्स पर वापसी करने वाला है. तैयार हो जाइए ‘बिग बॉस 18’ के लिए, क्योंकि इस बार का सीजन न सिर्फ थीम के मामले में बल्कि Contestants के चुनाव में भी काफी अलग होने वाला है।
क्या होगी बिग बॉस 18 थीम
जैसा कि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, इस बार शो की theme past , present और future पर based होगी… Contestants को इस timeline में खेलते और अपनी Strategy बनाते देखा जा सकता है साथ ही, ‘बिग बॉस 18’ के घर का डिजाइन भी इस theme के according बदला गया है. ये थीम शो को और भी दिलचस्प बना देगी, और फैंस को कुछ नया देखने को मिलेगा.
बिग बॉस 18 में कौन होंगे Contestants
शो में हिस्सा लेने वाले Contestants की बात करें तो इस बार भी कुछ नए चेहरे शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. टीवी के पॉपुलर सितारे जैस Zaan khan , Anjali Anand, और Chahat Pandey का नाम सामने आ रहा है…साथ ही SplitsVilla fame kashish kapoor और Stree 2 में सरकटा का किरदार निभाने वाले सुनील कुमार भी इस सीजन में धमाल मचाने को तैयार हैं
बिग बॉस 18 कौन कर रहा है होस्ट ?
अब तक यह साफ हो चुका है कि शो का प्रोमो जल्द ही रिलीज होने वाला है, और सलमान खान ने प्रोमो शूट के दौरान काफी मजेदार समय बिताया है. इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, अभी तक शो के premiere की confirm date सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस के लिए यह खबर ही काफी excited करने वाली है. ‘बिग बॉस 18’ जल्द ही आने वाला है।
ये भी पढे़ं-Border 2 में सनी देओल के साथ जुड़ाने जा रहा है ये बड़ा नाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप