बिग बॉस 17: तीन अवतार के साथ लौटे सलमान, पढ़ें

इंडियन टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज़ किया है, शो के 17वें सीजन के होस्ट सलमान खान ही रहेंगे. प्रोमो में सलमान ने शो की थीम पर बात की है।
शो का नया सीजन ‘दिल, दिमाग और दम’ थीम पर बेस्ड होगा, इस प्रोमो में सलमान चलते हुए आते हैं और ऑडियंस को बताते हैं कि अब तक सबने सिर्फ बिग बॉस की आंख देखी है, अब 17वें सीजन में लोगों को बिग बॉस के तीन अवतार देखने को मिलेंगे- दिल, दिमाग और दम, प्रोमो में सलमान भी तीन अवतार में नज़र आ रहे हैं।
दिल की बात करते हुए वो ऑरेंज कुर्ता-पायजामा, दिमाग की बात करते हुए ब्लैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर्स और अंत में दम की बात करते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में नज़र आते हैं।