Tajmahal : इस दिन गलती से भी ना बनाए ताज महल घूमने का प्लान,ये है वजह

Tajmahal : इस दिन गलती से भी ना बनाये ताज महल घूमने का प्लान,ये है वजह
Tajmahal :भारत इस साल जी-20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।आगरा में जी-20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठक प्रस्तावित है।12 फरवरी को जी-20 देशों के मेहमान आगरा का दौरा करेंगे। इसके चलते 12 फरवरी को होने वाले भ्रमण के लिए ताजमहल, आगरा किला और बेबी ताज ये तीनों स्मारक आम सैलानियों के लिए चार घंटे तक बंद रहेंगे।
आगरा जिलाधिकारी ने जारी किये निर्देश
आगरा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि आगरा में फरवरी माह में प्रस्तावित जी-20 बैठक में प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं । 12 फरवरी को ताजमहल(Tajmahal) और आगरा किले में विदेशी प्रतिनिधियों की यात्रा के दौरान स्मारक परिसर को तीन से चार घंटे या एक निश्चित समय अवधि के लिए अतिथियों के लिए बंद किया जा सकता है।महमानो की सुविधा के लिए स्मारकों को बंद करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।
हालांकि, विदेश मंत्रालय द्वारा अब तक बताए गए कार्यक्रम के अनुसार आगरा में जी20 की कोई बैठक निर्धारित नहीं है लेकिन जी20 कार्यसमूह की बैठकें इसी समय के आसपास इंदौर, बेंगलुरु और लखनऊ में होंगी और प्रतिनिधि आगरा जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Asaram : शिष्या से रेप के मामले में गांधीनगर कोर्ट करेगी आज सजा का एलान
वाराणसी में भी होंगे कार्यक्रम
G – 20 के चलते देश के अलग- अलग हिस्सों में कार्यक्रम होने वाले है। ताजनगरी सहित वाराणसी में भी जी-20 के कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसको लेकर वाराणसी में अभी से उत्साह सहित तैयारियां चल रही है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले वाराणसी में वसुदेव कुटुंबकम की थीम पर जी-20 सम्मेलन के लोगो का अनावरण किया गया था। जिसके लिए वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।