Speaker election: स्पीकर चुनाव में मतदान नहीं कर पाऐंगे 7 सांसद, जानें किसे होगा नुकसान 

Speaker election: स्पीकर चुनाव में मतदान नहीं कर पाऐंगे 7 सांसद, जानें किसे होगा नुकसान 

Share

Speaker election: जब सरकार और विपक्ष में ठनी तो ऐसी ठनी की हमेशा निर्विरोध चुने जाने वाले लोकसभा स्पीकर के लिए सदन में 48 साल बाद मतदान होने जा रहा है । NDA की ओर से ओम बिरला और विपक्ष की ओर से के. सुरेश स्पीकर पद के लिए मैदान में हैं । 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू हो चुका है. पहले दिन 250 से ज्यादा नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ग्रहण की. दूसरे दिन  कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी जैसे दिग्गजों ने शपथ ली. लेकिन अभी भी 7 सांसदो का शपथग्रहण बाकी है ।

किस पार्टी के हैं ये 7 सांसद ?

लोकसभा सत्र के दूसरे दिन भी पांच विपक्षी सांसद और 2 निर्दलीय सांसद अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित रहने वाले सांसदों में टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिककारी, नुरूल इस्लाम. कांग्रेस के शशि थरूर. सपा के अफजाल अंसारी ने शपथ नहीं ली है. वहीं, दो निर्दलीय सांसद इंजीनियर रसीद और अमृत पाल ने भी शपथ नहीं ली है. पूरा गणित अगर जोड़ लें तो विपक्ष के 5 और 2 निर्दलिय सांसद आज होने वाले स्पीकर चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगें ।

NDA को मिला जगन रेड्डी की YSRCP का साथ

आज होने वाले स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. ऐसे में YSRCP, ZPM और अकाली दल जैसे वें दल महत्वपूर्ण हो जाते हैं जो ना तो NDA में हैं और ना ही INDIA गठबंधन में । इनमें सबसे ज्यादा 4 सांसद आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP  के हैं और यें चारों ओम बिरला के पक्ष में वोट डालेंगे ।

वाईएसआरसीपी के समर्थन से, ओम बिरला को 297 लोकसभा सांसदों के वोट मिलने की संभावना है, जिससे उनके लिए फिर से लोकसभा अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Mahoba: तालाब में उतराता मिला युवक शव, जांच में जुटी पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप