PM Gujarat Visit: PM का 3 KM लंबा रोड शो आज, वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे उद्घाटन

PM Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान PM मोदी ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2024′ का उद्घाटन करेंगे। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2024 के उद्घाटन की तैयारियां तेजी से हो रही हैं। इस समिट के उद्घाटन से पहले सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर प्रधानमंत्री मोदी एक रोड शो करेंगे। जिसमें UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी हिस्सा लेंगे।
3 किलोमीटर लंबा होगा रोड शो
PM Gujarat Visit: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान समिट के मुख्य अतिथि हैं शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज शाम (9 जनवरी) अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति नाहयान का स्वागत करेंगे। इसके बाद, दोनों नेता एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक 3 किलोमीटर के एक लंबे रोड शो में शामिल होंगे। ये रोड शो 3 किलोमीटर लंबा होगा। ये रोड शो इंदिरा ब्रिज पर निकाला जाएगा। ये ब्रिज अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ता है।
समिट में 36 देशों की होगी भागेदारी
10 जनवरी से वाइब्रेंट गुजरात समिच का आगाज होगा। ये समिट 10 से 12 जनवरी तक चलेगा। ये समिट हर दो साल में होता है और इस साल होने वाला समिट इसका 10वां संस्करण है। इसे अबतक का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इस बार ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2024’ में 36 देश हिस्सा लेंगे। जिसमें से 18 देशों के गवर्नर और मंत्री समिट में शामिल होंगे। इसके साथ ही, 15 से ज्यादा वैश्विक सीईओ भी मौजूद होंगे।
कई वर्ल्ड लीडर्स और CEO के साथ करेंगे बैठक
प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन और रोड शो से पहले आज कई वर्ल्ड लीडर्स और CEO के साथ बैठक भी करेंगे। ये सभी वर्ल्ड लीडर्स वाइब्रैंट गुजरात समिट में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं। ये वार्ता निवेश के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।