Advertisement

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में कुल 60.03% वोटिंग…यूपी में 57.61%, उत्तराखंड में 53.64% मतदान

Voters

Voters

Share
Advertisement

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। शाम 7 बजे तक 102 सीटों पर 60.03% वोटिंग हुई है। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया था। हालांकि फिलहाल जिस बूथ पर मतदाता लाइनों में खड़े हैं वहां देर शाम वोटिंग जारी रही। आज यानी 19 अप्रैल लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग थी। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इसमें राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हुआ। इसके अलावा तमिलनाडु (39), मेघालय की (2), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ है।

Advertisement

Lok Sabha Election: ‘7 बजे तक कुल 60.03% वोटिंग’

देशभर में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 102 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम 7 बजे तक कुल 60.03% वोटिंग हुई।

अंडमान निकोबार – 56.87 फीसदी
अरुणाचल प्रदेश – 65.46 फीसदी
असम – 71.38 फीसदी
बिहार – 47.49 फीसदी
छत्तीसगढ़ – 63.41% फीसदी
जम्मू-कश्मीर – 65.08% फीसदी
लक्षद्वीप – 59.02%फीसदी
मध्य प्रदेश – 63.33%फीसदी
महाराष्ट्र – 55.29%फीसदी
मणिपुर – 68.62%फीसदी
मेघालय – 70.26%फीसदी
मिजोरम – 54.18%फीसदी
नगालैंड – 56.77%फीसदी
पुडुचेरी – 73.25%फीसदी
राजस्थान – 50.95%फीसदी
सिक्किम – 68.06%फीसदी
तमिलनाडु – 62.19%फीसदी
त्रिपुरा – 79.90%फीसदी
उत्तर प्रदेश – 57.61%फीसदी
उत्तराखंड – 53.64%फीसदी
पश्चिम बंगाल – 77.57%फीसदी

मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया। सुबह सवेरे से ही मतदाता लंबी लंबी लाइनों में लगे हैं इस बार मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

Lok Sabha Election: ‘कुल मिलाकर 5 बजे तक 56.87% मतदान हुआ’

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएस जगलान ने पहले चरण के मतदान पर बताया, “…शाम 5 बजे तक 56.87% मतदान हुआ। नॉर्थ और सेंट्रल अंडमान में 64.93%, साउथ अंडमान में 52.75%, निकोबार में 66.67% मतदान हुआ। कुल मिलाकर 5 बजे तक 56.87% मतदान हुआ…बहुत ही उत्साह के साथ लोगों ने शांतिपूर्ण तरह से मतदान किया…”

मणिपुर में लगभग 67% हुआ मतदान

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण पर मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप झा ने कहा, “जिन मतदान केंद्रों पर आज मतदान होना था, वहां लगभग मतदान हो चुका है। बड़ी संख्या में लोग मतदान करने आए। मतदान प्रतिशत लगभग 67% रहा है। हालांकि, सभी मतदान केंद्रों और सभी जिलों से अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। कुछ जिलों से कुछ घटनाओं की सूचना को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। हमें ईवीएम को कुछ नुकसान पहुंचाने, कुछ आपराधिक धमकी देने या किसी द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने की कुछ रिपोर्टें मिली हैं। हम जिलों से रिपोर्ट मांग रहे हैं और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी… दूसरे चरण के लिए हमारी तैयारी पर भी अब काम शुरू हो जाएगा।”

छत्तीसगढ़: बस्तर में पहले चरण की वोटिंग खत्म

छत्तीसगढ़: बस्तर में पहले चरण का लोकसभा मतदान संपन्न हुआ। आजादी के बाद चंदामेटा गांव में पहली बार मतदान हुआ।

तमिलनाडु: चेन्नई में पहले चरण का मतदान खत्म

तमिलनाडु: चेन्नई में पहले चरण का लोकसभा मतदान संपन्न हुआ। वीडियो अरुंबक्कम मतदान केंद्र से है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, “आज मतदान शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुआ। विभिन्न राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अलग-अलग माध्यमों, मुख्तः ईमेल के माध्यम से EVM के खराब होने की शिकायतें मिली… बहुत तत्परता से सभी शिकायतों को जिलों को भेजा गया… कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, एक बूथ के बाहर दो पक्षों में छिटपुट हाथापाई हुई, वहां पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई… कुल मिलाकर आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है…”

शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 77.57% वोटिंग

पहले चरण में शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 77.57% और बिहार में 46.32% यानी औसतन 59.71% मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में पहले चरण की वोटिंग खत्म

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में पहले चरण का लोकसभा मतदान संपन्न हुआ। वीडियो बूथ संख्या-14 और 15 से है।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा – लोग परिवर्तन के लिए कर रहे वोट

हरिद्वार: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “लोग परिवर्तन के लिए वोट कर रहे हैं। यहां विपक्ष को लाभ मिल रहा है, कांग्रेस को पांचों सीटों पर अच्छा लाभ मिलेगा और पांचों सीटें कांग्रेस जीतेगी।”

पुडुचेरी में वोटिंग खत्म, EVM मशीनों को किया गया सील

पुडुचेरी में पहले चरण का लोकसभा मतदान संपन्न हुआ। मतदान अधिकारी अनबुचसेलावन ने बताया, “यहां मतदान संपन्न हो गया है, अब हम EVM मशीनों को सील कर रहे हैं।”

अंडमान और निकोबार में पहले चरण का मतदान खत्म

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पहले चरण का लोकसभा मतदान संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी श्रीनिवासन ने बताया, “शांतिपूर्ण तरह से मतदान संपन्न हो गया है। यहां सुरक्षा की भी अच्छी व्यवस्था थी, मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ…”

तमिलनाडु: मदुरै में पहले चरण का मतदान खत्म

तमिलनाडु: मदुरै में पहले चरण का लोकसभा मतदान संपन्न हुआ, जिसके बाद EVM मशीनों को सील किया गया।

पश्चिम बंगाल: कूच बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म

पश्चिम बंगाल: कूच बिहार में पहले चरण में लोकसभा के लिए मतदान संपन्न हुआ। वीडियो बूथ संख्या 214 से है।

पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 77.57% हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 77.57% मतदान हुआ, जो आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक है।

असम में पहले चरण का मतदान खत्म, EVM मशीनों को किया गया सील

जोरहाट: असम में लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण संपन्न होने के बाद EVM मशीनों को सील किया गया।

रामपुर में पहले चरण का मतदान खत्म

उत्तर प्रदेश: रामपुर में पहले चरण में लोकसभा मतदान संपन्न हुआ। वीडियो बूथ संख्या-3 और 4 से है।

शाम 5 बजे तक तमिलनाडु में 63.20% प्रतिशत मतदान

चेन्नई, तमिलनाडु: मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया, “”शाम 5 बजे तक हमारा मतदान प्रतिशत राज्य के लिए औसत 63.20% है। धर्मपुरी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 67.52% और चेन्नई दक्षिण में सबसे कम 57.04% हुआ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें