Iran vs Pakistan: पाकिस्तान और ईरान के बीच भयंकर तनाव, जानिए जंग की पूरी कहानी

know the reason of pakistan and iran conflct news in hindi
Share

Iran vs Pakistan: पाकिस्तान और ईरान के बीच भयंकर तनाव शुरू हो चुका है। रूस और यूक्रेन, इजराइल और हमास के बाद अब एक और जंग मुंह बाये खड़ी है ? ईरान द्वारा अपने सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक करना और फिर पाकिस्तानी सेना का ईरान पर पलटवार करना बता रहा है कि मीडल ईस्ट से शुरू हुई जंग की आंच अब साउथ एशिया तक पहुंच चुकी है। जिसकी किमत पहले भी और अब भी आम इंसान और मासूम बच्चे चुका रहे हैं। तो क्या पाकिस्तान और ईरान के बीच जारी जंग की पूरी कहानी ?

ईरान और पाकिस्तान के बीच जंग का ऐलान

बीतें 72 घंटों से ईरान और पाकिस्तान एक दुसरे का कट्टर दुश्मन बना हुआ है। इस जंग की जड़ है 2012 में बने आतंकवादी संगठन जैश अल अदल। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से ऑपरेट होने वाला ये आतंकी संगठन ईरान का वो दुश्मन है, जो 2013 से ही बॉर्डर पर ईरान की सेना के नाक में दम कर रहा है। इसी आतंकी संगठन ने 2023 दिसंबर में ईरान के एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया था जिसमें 11 ईरानी पुलिसवालों की मौत थी।

ईरान लिया अपने सैनिकों की मौत का बदला

पाकिस्तान के पड़ोसी मुल्क ईरान ने पाकिस्तान में अपनी पैठ जमाकर बैठे इन आतंकियों से बदला लेते हुए मंगलवार की रात पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। ईरान ने पाक सीमा में मिसाइल से अटैक कर पूरे विश्व में सनसनी फैला दी।

जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने राजदूत को ईरान से वापस बुला लिया और ईरान के राजदूत को अपने देश से निष्कासित कर दिया। अब ईरान का ये हमला पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के खिलाफ था, लेकिन उन्हें शरण देने वाला पाकिस्तान बौखला गया। पाकिस्तान ने आम लोगों की जान जाने जैसे बयान देकर ईरान को इस हमले के बाद धमकी दी और कहा कि इसके गंभीर परिणाम होंगे और हुआ भी कुछ ऐसा हमले के 24 घंटे बाद ही उसने ईरान में एयर स्ट्राइक कर दी।

दोनों देशों का एक दूसरे पर एयर स्ट्राइक से हमला

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में छिपे आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से सैन्य हमले किए, जिसमें कथित तौर पर नौ लोग मारे गए।अब इस घटना के बाद ईरान बुरी तरह भड़क चुका है। ईरान ने साफ कहा है कि पाकिस्तान को इन हमलों पर स्पष्टीकरण नहीं देता नतीजे गंभीर हो सकता है।

गौरतलब है कि इस समय भारत भी अरब सागर में ईरान समर्थित हूती समुद्री लुटेरों से लड़ रहा है, जो गाजा पर इजरायली हमले का बदला लेने के नाम पर तमाम विदेशी जहाजों पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में इजरायल और हमास की जंग के बीच पहले से ही बौखलाए ईरान ने पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को गंभीरता से लिया है।

क्या विश्व को एक बार फिर से है बड़ा खतरा ?

अगर ईरान पाक के बीच जारी तनाव पर सुपर पावर्स देशे की बात करें तो, भारत ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की बात कही है। अमेरिका ने ईरान की तरफ से किए गए हमलों को गलत बताया है। वहीं चीन ने कहा है कि दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए। अब पाकिस्तान के हमले का जवाब ईरान कब और कैसे देता है, इसपर पूरी दुनिया की नजर रहेगी, लेकिन ये तो साफ है कि दोनों देशों के संबंध यहां से सुधरने वाले तो नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/international/high-alert-issued-in-pakistan-fear-of-iran-haunting-islamabad/

Follow Us On Twitterhttps://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *