दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, विधायक फंड चार करोड़ से बढ़ाकर किया सात करोड़

New Delhi : दिल्ली सरकार ने विधायक निधि को 4 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ कर दी है। वहीं, दिल्ली बीजेपी विधायकों ने सरकार से इसे दस करोड़ करने की मांग की है। दिल्ली सरकार ने विधायक निधि बढ़ाने फैसला शुक्रवार को विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक पहले किया है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सदन में विधायक फंड बढ़ाए जाने की जानकारी सभी को दी। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का सदन के जरिए धन्यवाद करूंगा कि विधायक निधि को चार करोड़ से बढ़ाकर सात करोड़ कर दिया गया है।
स्पीकर ने सभी सदस्यों और दिल्ली वालों को दी बधाई
दिल्ली विधानसभा के 30 साल पूरे होने पर स्पीकर ने सभी सदस्यों और दिल्ली वालों को बधाई दी। उन्होंने बीजेपी MLA अजय महावर द्वारा दिए गए नोटिस को स्वीकार करने से स्पीकर ने इनकार कर दिया। स्पीकर ने कहा कि विषय सूची में शामिल मुद्दों के अलावा और किसी मुद्दे को नहीं लिया जाएगा। विधानसभा की स्वतंत्र कार्यप्रणाली पर कुठाराघात का प्रयास किया जा रहा है, और इसमें वित्त विभाग शामिल है। दिल्ली विधानसभा के 30 साल पूरे होने के बावजूद विधानसभा को वित्त संबंधी जरूरतों के लिए वित्त विभाग के भरोसे रहना पड़ रहा है।
किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा
शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली में पानी के गहराते संकट और अधिकारियों और मंत्रियों के बीच चल रहे सरकारी कामकाज के गतिरोध पर भी सदन में होगी चर्चा। स्पीकर ने दिल्ली विधानसभा के लिए सचिव का पद सृजित करने का फैसला लिया। इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की सहमति ली और कहा कि इस पास प्रस्ताव को मुख्य सचिव को भेजा जाए।
यह भी पढ़ें – Lok sabha Election 2024: विपक्षी दलों से अखिलेश यादव की अपील, भाजपा को हटाने के लिए दिया नारा