UP चुनाव से पहले गोरखपुर को बड़ी सौगात, PM मोदी ने किया AIIMS का उद्घाटन

Share

गोरखपुर पहंचे पीएम मोदी ने जिले में एम्स और खाद कारखाने का उद्घाटन किया। मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थे।

देश के प्रधानमंत्री ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली दफा एम्स और 8603 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित खाद कारखाने के साथ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

मौके पर रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’एम्स और खाद कारखाने का उद्घाटन ये बताता है कि जब डबल इंजन की सरकार होती है तो विकास भी डबल होता है। फर्टिलाइज़र कारखाने के लिए ईंधन पाइपलाइन बिछाई गई है।”

”इस प्लांट के शिलान्यास के समय में मैंने कहा था कि गोरखपुर इस इलाके में विकास की धुरी बनेगा और आज मैं ये कहा सच होते देख रहा हूं। इससे पूर्वांचल में रोज़गार के हज़ारों अवसर पैदा होंगे, आर्थिक विकास की संभावना पैदा होगी।‘’

‘मोदी है तो मुमकिन है’- सीएम योगी

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ’जो विपक्ष के लिए असंभव और नामुमकिन था, उसे अपने नाम के अनुरूप ‘मोदी है तो मुमकिन है’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव कर दिखाया है।”

”गोरखपुर को माना जाता था कि यहां बीमारी है, यहां दिमागी बुखार, मलेरिया आदि विषाणुजनित बीमारियों से मौतें होती थीं। साल 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसी एम्स का शिलान्यास किया था और आज उद्घाटन भी कर रहे हैं।‘’