गोरखपुर मंदिर मामले में बड़ा खुलासा, जेहादी ऐप बना रहा था मुर्तजा

गोरखपुर: गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले की घटना को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। ATS की पूछताछ में आरोपी मुर्तजा अपने बयान में कई राज खोल रहा है। बता दें कि मुर्तजा जेहादी ऐप बना रहा था। साथ ही इस मामले में हनी ट्रैप का एंगल भी सामने आया है। मुर्तज़ा अहमद अब्बासी (Murtaza Ahmed Abbasi) आतंकवादियों के कहने पर जरिमा नाम का जेहादी ऐप डिजाइन कर रहा था। अरबी में जरिमा का मतलब जुल्म होता है।
जेहादी ऐप बना रहा था Murtaza Ahmed Abbasi
बता दें कि मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में मुर्तजा पर दो केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Ahmed Abbasi) के पास एक नहीं बल्कि तीन धारदार हथियार मिले थे। अब्बासी के पास दो बांका और एक चाकू मिला था।
क्या है मामला?
गोरखनाथ पीठ में मुर्तजा अब्बासी नाम के शख्स ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करके उन्हें जख्मी कर दिया था। मंदिर के पास मौजूद लोगों को धारदार हथियार से डराने की कोशिश की। अब्बासी पर आरोप है कि हमले के दौरान उसने अल्लाह-हू-अकबर का नारा भी लगाया था।
ये था ऐप को डिज़ाइन करने का मकसद
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुर्तज़ा अहमद अब्बासी (Murtaza Ahmed Abbasi) आतंकियों के कहने पर jarima नाम का जेहादी ऐप डिज़ाइन कर रहा था। जरिमा का अरबी अनुवाद जुल्म होता है। अरबी भाषा के इस ऐप को डिज़ाइन करने के लिए वो पीयर-टू-पीयर के जरिये संदेशों का आदान प्रदान करता था और इस ऐप को डिज़ाइन करने का मकसद ऐप के जरिये उन लोगो को जोड़ना था जो जिहाद के रास्ते पर आना चाहते हैं या जिन्हें लगता था कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है।
Murtaza Ahmed Abbasi कर चुका है IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई
इस हमलावर ने अपना पूरा नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया है, जो कि गोरखपुर के ही सिविल लाइंस में रहने वाले मनीर अहमद का बेटा है। उसका घर अब्बासी नर्सिंग होम के बगल में है। मुर्तजा ने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मुर्तजा की पत्नी ने कहा कि उनकी मम्मी मुझे परेशान करती थीं। वह मेरे साथ बहुत कम बात करता था। जाकिर नाइक का वीडियो देखने के सवाल पर उनकी पत्नी ने कहा कि मेरे सामने तो कभी जिक्र नहीं किया लेकिन कभी-कभी वीडियो देखते थे।
Read Also:- गोरखनाथ मंदिर अटैक केस में मुर्तजा के घर से मिली एयरगन, पत्नी से भी पूछताछ