Gujaratराष्ट्रीय

बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दोषियों की रिहाई की रद्द..

गुजरात के बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई को लेकर आज जो फैसला आने वाला था वो आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बिलकिस बानो के पक्ष में फैसला लेते हुए दोषियों की रिहाई के निर्णय को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोनों राज्यों (महाराष्ट्र और गुजरात) के हाई कोर्ट और लोअर कोर्ट ने फैसले दिए हैं। ऐसे में किसी भी तरह का दखल देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

बता दें, गुजरात सरकार ने अगस्त 2022 में बिलकिस बानो गैंगरेप केस में सभी 11 दोषियों को रिहा कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को रिहा करने की मांग की। अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बिलकिस के दोषियों को जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुयन की बेंच ने निर्णय दिया है। पिछले साल 12 अक्टूबर को, बेंच ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले पर लगातार ग्यारह दिन तक अदालत में सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट का सवाल

सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार और केंद्र सरकार ने दोषियों की सजा माफ करने से जुड़े मूल रिकॉर्ड पेश किए। गुजरात सरकार ने दोषियों को माफ करने का निर्णय सही ठहराया। सुप्रीम कोर्ट ने समय से पहले दोषियों की रिहाई पर भी सवाल उठाया था। कोर्ट ने कहा कि सजा माफी के खिलाफ नहीं है। इसके बजाय, दोषी को माफी के योग्य बनाने के लिए क्या करना चाहिए था। 30 सितंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने पहले सवाल किया था कि क्या दोषियों को माफी मांगने का मौलिक अधिकार है या नहीं। इस अधिकार को चुनिंदा नहीं दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Bihar News: ‘मंदिर है गुलामी का रास्ता’, एकलव्य का बेटा अब अंगूठा नहीं देगा-शिक्षा मंत्री डा. चंद्रशेखर

Related Articles

Back to top button