भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, श्रमिकों और गरीबों के लिए स्पेशल ट्रेन,पढ़ें

Share

अगर आप भी ट्रेन से सफ़र करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है, भारतीय रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद में आप सस्ते में सफर कर सकेंगे। रेलवे भी हर वर्ग के लोगों के लिए ट्रेनें संचालित करता है।

अब रेलवे ने श्रमिकों और गरीबों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे ने जनता एक्सप्रेस  चलाने का फैसला लिया है, जिसमें आप सस्ते में सफर कर सकते हैं. बता दें ये ट्रेन स्पेशली श्रमिकों के लिए चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों का संचालन उन रूट्स पर ज्यादा होगा, जहां पर श्रमिकों का आना जाता ज्यादा होता है।

इन ट्रेनों में 22 से 26 कोच होंगे.रेलवे ने बताया है कि इन ट्रेनों में सिर्फ स्लीपर और जनरल कोच ही होंगे और इन ट्रेनों को 2024 तक शुरू करने का प्लान बनाया है. माना जा रहा है कि इन ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में कम होगा।

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम, गुजरात और दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी. इन राज्‍यों से ही ज्‍यादातर कामगार, कारीगर, मजदूर और अन्‍य लोग आते हैं और फिर वापस घर जाते हैं।

अन्य खबरें