चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 3 जिलों के DM और 2 जिलों के SP को हटाया

चुनाव आयोग
Share

उत्तर प्रदेश: चुनाव आयोग ने यूपी में बड़ी कार्रवाई की। EC ने तीन जिलों के डीएम पर एक्शन लेते हुए बरेली, कानपुर और फिरोजाबाद के डीएम को हटा दिया।

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर EC ने कड़ा एक्शन लिया है। 3 जिलों के DM और 2 जिलों के SP को हटा दिया है। कानपुर, बरेली और फिरोजाबाद के डीएम को हटाया। फ़िरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी को भी हटाया, यूपी में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग का फैसला। बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान शिकायत की गई थी।

चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों, रोड शो और जुलूस पर पाबंदी बढ़ाई

आपको बता दें 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर EC किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों, रोड शो और जुलूस पर पाबंदी लगा रखी है। जिसे शनिवार को EC की बैठक के बाद बढ़ा दिया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आयोग किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसलिए आयोग ने चुनावी रैलियों, जुलूस और रोड शो पर पाबंदियां एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दी हैं।

चुनाव आयोग ने हटाये DM/SP

फ़िरोज़ाबाद के नए DM होंगे सूर्यपाल गंगवार।

शिवकांत द्विवेदी DM बरेली बने।

नेहा शर्मा बनी DM कानपुर नगर।