Lucknow में CBI की बड़ी कार्यवाई, घूस लेने के आरोप में रेलवे के डिप्टी सीएमएम गिरफ्तार

Share

UP: शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ Lucknow से बड़ी ख़बर सामने आई है. लखनऊ में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है. CBI ( केन्द्रीय जांच अन्वेषण एजेंसी ) ने रेलवे के डिप्टी सीएमएम Deputy CMM को गिरफ्तार किया है.

Share

UP: शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ Lucknow से बड़ी ख़बर सामने आई है. लखनऊ में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है. CBI ( केन्द्रीय जांच अन्वेषण एजेंसी ) ने रेलवे के डिप्टी सीएमएम Deputy CMM को गिरफ्तार किया है. बता दे कि, CMM आलोक मिश्रा Alok Mishra की गिरफ्तारी घूस लेने के आरोप में हुई हैं.

घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए CMM  

बताया जा रहा है कि CMM को CBI ने 80 हजार रुपए की घूस देकर गिरफ्तार किया है. जिसमें दो अन्य अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है. यह अधिकारी बकाया बिलों के भुगतान के लिए घूस मांगते थे. जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. अब CBI ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

32 लाख 10 हजार रुपए बरामद

जानकारी के लिए बता दे, उत्तर रेलवे North Railway के डिप्टी सीएमएम Deputy CMM के आवास से अब तक 32 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. इसके अलावा सीबीआई CBI ने अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण Digital Documents बरामद किए है.

70 लाख बिलों के भुगतान के लिए मांग रहे थे घूस

उत्तर रेलवे North Railway के यह अधिकारी 70 लाख रुपए के बिलों के भुगतान के लिए घूस मांग रहे थे, बार बार शिकायत होने के बाद CBI ने बड़ा कदम उठाया और कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. CBI ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि CMM के अलावा अन्य अधिकारी भी घूस मांग रहे थे.