BHU : IIT कैंपस में छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामला, PMO सहित CM योगी ने कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश

Share

BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) में एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. BHU के IIT कैंपस में देर रात अपने दोस्त के साथ घूम रही एक छात्रा के साथ बाइक सवार 3 बदमाशों ने छेड़छाड़ कर उसे निर्वस्त्र किया और वीडियो बनाया. घटना के बाद से यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया, ये प्रदर्शन 11 घंटे तक चला.

छात्रा के साथ हुए इस मामले से यूनिवर्सिटी का माहौल गरमाया हुआ है. छात्र लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दरअसल, कैंपस में एक छात्रा को अज्ञात बाइक सवार 3 लोगों ने रोका और बन्दुक दिखाकर उसे और उसके दोस्त को पहले अलग-अलग किया. उसके बाद छात्रा को साइड में ले जाकर बन्दुक की नोंक पर पहले उससे कपड़े उतरवाए और फिर उसका वीडियो बनाकर बदमाश वहां से फरार हो गए.

BHU : 2500 स्टूडेंट्स ने 11 घंटे तक किया प्रदर्शन

इस पूरे मामले से BHU के 2500 आक्रोशित विद्यार्थियों ने 11 घंटे तक प्रदर्शन किया. पुलिस और IIT-BHU के डायरेक्टर ने छात्रों के साथ बैठक की और मामले के आरोपियों को 7 दिन के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. तब जाकर 11 घंटे से प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

BHU मामले पर PMO एवं CM योगी ने लिया संज्ञान

इतना ही नहीं इस मामले पर प्रधानमंत्री के PMO कार्यालय ने भी संज्ञान लिया. साथ ही मामले पर दुःख जताते हुए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से रिपोर्ट मांगी है. वहीं पुलिस कमिश्नर ने SHO लंका अश्विनी पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया।

साथ ही CM योगी आदित्यनाथ ने भी कमिश्नर कौशल राज शर्मा से फोन पर बात की. मामले पर संज्ञान लिया. इसके साथ ही BHU IIT प्रशासन के साथ भी CM योगी ने बात कर छात्र-छात्राओं के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कुछ भी नहीं है- शिवपाल यादव