यूनियन कार्बाइड कचरे पर सीएम ने कहा- मुझे संतुष्टि है कि कोर्ट ने माना कि परिवहन उनके आदेश का हिस्सा था

Bhopal : यूनियन कार्बाइड कचरे पर सीएम ने कहा- मुझे संतुष्टि है कि कोर्ट ने माना कि परिवहन उनके आदेश का हिस्सा था
Bhopal : मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट कराने का मामला अब हाईकोर्ट में है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पीथमपुर ले जाया गया था। हाई कोर्ट का कहना है कि वे सभी पक्षों को सुनने के बाद कचरे के निपटान पर फैसला लेंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया के सामने यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर चल रही प्रक्रिया पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, यूनियन कार्बाइड के कचरे को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पीथमपुर ले जाया गया था। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोर्ट जो भी फैसला लेगा वह हमें मंजूर होगा।
हाईकोर्ट का फैसला हमें मंजूर होगा
सीएम ने कहा, मुझे संतुष्टि है कि हाई कोर्ट ने माना है कि परिवहन उनके आदेश का हिस्सा था। हाई कोर्ट का कहना है कि वे सभी पक्षों को सुनने के बाद कचरे के निपटान पर फैसला लेंगे। उस फैसले के मद्देनजर 6 हफ्ते का समय दिया है, जिसमें जिसे भी कुछ कहना है वे कोर्ट में अपना पक्ष रख सकते हैं। फिर कोर्ट जो भी फैसला लेगा वह हमें मंजूर होगा।
सीएम ने जनता से की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट करने के लिए ले जाया गया था। जिसके बाद वहां कि जनता उग्र हो गई थी और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी जिस वजह से पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। वहीं यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने को लेकर एक याचिका हाईकोर्ट में भी भेजा गया था। जिसमें कहा गया था कि इस कचरे को जलाने से पीथमपुर के व उसके आस-पास के रहने वाले लोगों को कई प्रकार बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी आज दिल्ली को देंगे 12200 करोड़ो रुपये की सौगात, नमो भारत से लेकर मेट्रो तक का विस्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप