Madhya Pradeshबड़ी ख़बर

भोपाल में भीख मांगने पर लगा प्रतिबंध, ऐसे लोगों पर दर्ज होगी FIR, प्रशासन ने दिए आदेश

Bhopal : भोपाल में भीख मांगने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भीख लेना और देना दोनों ही जुर्म होगा ऐसे लोगों पर FIR दर्ज कराई जाएगी। निगरानी के लिए चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेगा।

मध्य प्रदेश के भोपाल में अब भीख मांगना अपराध की श्रेणी में गिना जाएगा। जो व्यक्ति किसी को भीख देगा वो भी अपराधी की श्रेणी में गिना जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

कानूनी कार्रवाई की जाएगी

भोपाल कलेक्टर ने कहा है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 अंतर्गत धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए भोपाल जिले के समस्त राजस्व सीमा क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की भीख को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। भिक्षुओं को भीख स्वरूप कुछ भी देना या उनसे किसी भी प्रकार के सामान को खरीदना प्रतिबंधित किया जाता है। जो व्यक्ति भिक्षुओं को भीख स्वरूप कोई चीज प्रदान करता है या देता है या इनसे कोई सामान खरीदता हैं तो उसके विरूद्ध भी इस आदेश का उल्लंघन के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह तथ्य ध्यान में लाया गया

इस आदेश में कहा गया है कि अलग- अलग माध्यमों से यह तथ्य ध्यान में लाया गया कि ट्रैफिक सिग्नल चौराहों धार्मिक स्थलों पर्यटन स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों द्वारा स्वयं या अपने परिवारों के साथ भिक्षावृत्ति की जाती है। उक्त भिक्षावृत्ति से एक तरफ जहां ये लोग भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाए जाने संबंधी शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे है वहीं दूसरी तरफ आम जन के सामान्य यातायात आदि में भी कही न कही बाधा उत्पन्न करते है। भोपाल जिले में इस प्रकार की भिक्षावृत्ति में अन्य राज्यों एवं शहरों के व्यक्ति भी संलग्न रहते है। जिनमें कई व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास भी रहता है भिक्षावृत्ति कार्य में संलग्न अधिकांश व्यक्ति नशे या अन्य गतिविधियों में लिप्त भी होते है। इसी तरह भिक्षावृत्ति की आड़ में कई आपराधिक गतिविधियां भी संचालित की जाती है। ट्रैफिक सिग्नलों पर भिक्षावृत्ति के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

नोटिस देकर छोड़ दिया

बता दे कि इससे पहले 26 जनवरी की रात में एमपी नगर थाने में एक भिखारी के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक व्यकित की शिकायत पर की थी। भीख न मिलने पर भिखारी ने अभद्रता की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि जमानती धारा होने के कारण भिखारी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

इनकी संख्या अधिक

भोपाल में ढाई सौ से अधिक भिखारी है। भोपाल के चौराहों पर महाराष्ट्र पंजाब राजस्थान जैसे राज्यों से आए लोगों के समूह शिफ्ट पर भीख मांग रहे हैं। सुबह 9 बजे से शाम 6 की शिफ्ट में ये चौराहों पर ड्यूटी बजाते हैं। ये भिखारी खाना नहीं लेते इन्हें सिर्फ पैसे चाहिए। मध्यप्रदेश नगर रोशनपुरा चौराहा न्यू मार्केट कोलार बिट्ठन मार्केट बुधवार ज्योति टॉकीज चौराहा भोपाल टॉकीज इत्यादि जगहों पर इनकी संख्या अधिक है।

यह भी पढ़ें : IND VS ENG : भारतीय टीम के खिलाड़ी पहुंचे नागपुर, 6 फरवरी को खेला जाएगा वनडे मैच

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button