BB 17: ओरी ने ली बिग बॉस हाउस में एंट्री, सलमान के साथ शेयर की फोटो

Share

Bigg Boss 17: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है तो आपने ओरी के बारे में तो जरूर सुना होगा। एक ऐसा शख्स जो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। आए इनकी फोटो हम तमाम बड़ी हस्तियों के साथ देखते हैं। आखिर कौन हैं ये जो नीता अंबानी से लेकर बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ आए दिन नज़र आते हैं। इनका असली नाम ओरहान अवात्रामणि है। और एक फिर चर्चाओं मे हैं।

इन्होंने बिग बॉस 17 में नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले ली है। ओरी को लेकर लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर ये करते क्या हैं। दरअसल एक इंटरव्यूसबताया था मुझे नहीं पता कि मैं एक सिंगर, एक सॉन्ग राइटर, एक फैशन डिजाइनर, या क्रिएटिव डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, या फुटबॉल खिलाड़ी हूं। मुझे ऐसा लगता है जीवन सपने देखने के बारे में है। अपने सपनों को बढाएं, उन्हें उड़ने के लिए पंख दें और हर मौके का फायदा उठाएं।

“फिलहाल ओरी ने बिग-बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले ली है। ढेंर सारे सामान के साथ ओरी ने बिग बॉस हाउस मे एंट्री ली है। जिसपर सलमान खान ने कहा हम कंटेस्टेंट का सम्मान के साथ भेजते है और सामान के साथ जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Delhi News: पानी टैंकर में फैला करंट, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *