
Bangladesh : बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी हुई। खुलना में शेख हसीना के चचेरे भाई शेख सोहेल, शेख जेवेल के घरों को दो बुलडोजरों से गिरा दिया गया। हिंसा सोशल मीडिया पर ‘बुलडोजर जुलूस’ का ऐलान हुआ, जब हमला हुआ, तब वहां सुरक्षाबल भी मौजूद थे।
दरअसल, भीड़ को वहां से जाने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 6 फरवरी को कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की थी। वह सड़कों पर उतरें। पार्टी पूर्व PM हसीना पर मामले दर्ज करने का आरोप लगा है। अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में मार्च निकालना था, जब से शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ा था। उसके 6 महीने पूरे हो गए हैं। रात 9 बजे शेख हसीना अपने समर्थकों के लिए ऑनलाइन भाषण देने वाली थीं।
‘मुजीबुर्रहमान की कब्र खोद दो’ लगे नारे
आपको बता दें कि शेख मुजीबुर्ररहमान के घर का मेनगेट तोड़ा और प्रदर्शनकारी अंदर घुस गए। इस दौरान वे ‘फांसी दो, फांसी दो, शेख हसीना को फांसी दो, मुजीबुर्रहमान की कब्र खोद दो, अवामी लीग के लोगों को पीटो, बांग्लादेश में वे नहीं रहेंगे यह नारे लगाए जा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहना है कि मुजीबुर्रहमान का घर ‘फासीवादियों का गढ़’ है, इससे छुटकारा पाना जरूरी है।
दरअसल, शेख हसीना ने 5 अगस्त को देश छोड़ दिया था और भारत आ गई थीं। दरअसल, उनके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे थे। बांग्लादेश में 5 जून को हाईकोर्ट ने जॉब में 30% कोटा सिस्टम लागू किया था।
यह भी पढे़ं : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, कुल 70 सीटों पर हुई वोटिंग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









