बांग्लादेश ने यूएई से वीजा प्रतिबंध हटाने और बांग्लादेशी श्रमिकों की भर्ती बढ़ाने का किया आग्रह

Bangladesh-UAE Meet :

Bangladesh-UAE Meet : बांग्लादेश ने यूएई से वीजा प्रतिबंध हटाने और बांग्लादेशी श्रमिकों की भर्ती बढ़ाने का किया आग्रह

Share

Bangladesh-UAE Meet : बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से अपने नागरिकों पर लगाए गए वीजा प्रतिबंध को हटाने और बांग्लादेशी श्रमिकों की भर्ती बढ़ाने की अपील की है। वहीं, यूएई ने बांग्लादेश से यूएई के व्यापार के लिए एक इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा है।

बांग्लादेश अब यूएई के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। यूएई सरकार के मंत्रियों और व्यापारिक समुदाय के साथ बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कई महत्वपूर्ण मुलाकातें की हैं, जिनमें व्यापारिक मुद्दों के अलावा बांग्लादेश को आर्थिक रूप से लाभकारी वादों पर चर्चा की गई है। इनमें से एक प्रमुख प्रस्ताव यूएई व्यवसायों के लिए बांग्लादेश में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने और हलाल उत्पादों के निर्माण के लिए एक हब स्थापित करने का था।

वीजा प्रतिबंध हटाने का किया आग्रह

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने यूएई के अधिकारियों से वीजा प्रतिबंध हटाने और बांग्लादेशी श्रमिकों की भर्ती बढ़ाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने अमीराती कंपनियों को बांग्लादेश में फैक्ट्री स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। मोहम्मद यूनुस, यूएई के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने 14 फरवरी, 2025 को वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में भाग लिया। समिट से इतर उन्होंने यूएई के कई मंत्रियों से मुलाकात की और व्यापार बढ़ाने तथा अन्य क्षेत्रों में सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की।

अब्दुल कलाम आजाद मजूमदार, जो कि मोहम्मद यूनुस के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी हैं, ने बताया कि इन बैठकों में वीजा प्रतिबंध हटाने, व्यापार बढ़ाने और खेल तथा शिक्षा संबंधों को मजबूत करने पर विशेष रूप से विचार विमर्श हुआ। यूएई की बड़ी कंपनियां बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह में निवेश करने की योजना बना रही हैं, और इस दौरान यूएई ने बांग्लादेश में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे मोहम्मद यूनुस ने सहमति प्रदान की।

बांग्लादेश में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

अब्दुल कलाम आजाद मजूमदार ने आगे बताया कि यूएई के ट्रेड मिनिस्टर थानी बिन अहमद अल जेयूदी के साथ बैठक में बांग्लादेश में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के प्रस्ताव को मोहम्मद यूनुस ने मंजूरी दी। इसके अलावा, यूएई ने बांग्लादेश को हलाल उत्पादों के निर्माण के लिए एक हब बनाने का प्रस्ताव दिया है। अहमद अल जेयूदी ने मोहम्मद यूनुस से कहा कि यूएई बांग्लादेश की सस्ती श्रम शक्ति का उपयोग करके इसे हलाल उत्पादों के निर्माण का प्रमुख हब बना सकता है।

यह भी पढ़ें : 19 फरवरी को लॉन्च होगा iPhone SE 4, Apple के CEO टिम कुक ने दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप