19 फरवरी को लॉन्च होगा iPhone SE 4, Apple के CEO टिम कुक ने दी जानकारी

iPhone SE 4 Launch : 19 फरवरी को लॉन्च होगा iPhone SE 4, Apple के CEO टिम कुक ने दी जानकारी
iPhone SE 4 Launch : Apple अपने अफॉर्डेबल स्मार्टफोन के लिए बहुत चर्चित है। जिसको देखते हुए कंपनी यूजर्स के लिए एक नया iPhone SE 4 19 फरवरी को लॉन्च करने वाला है। Apple कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी।
बता दें कि टिम कुक ने X पर एक टीजर पोस्ट करते हुए लिखा कि एप्पल फैमिली का अगला मेंबर 19 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। उन्होंने इसके साथ #AppleLaunch मेंशन किया है। बहुत हद तक संभावना है कि iPhone SE (2025) मॉडल होगा जिसके कयास पिछले कई हफ्तों से लग रहे हैं। हालांकि यहां पर iPhone SE 4 को किसी भी तरह से मेंशन नहीं किया गया है।
Phone SE सीरीज का पहला मॉडल 2016 में आया था
गौरतलब है कि Phone SE सीरीज का पहला मॉडल कंपनी ने 2016 में उतारा था। उसके बाद iPhone SE 2 और iPhone SE 3 को कंपनी ने ज्यादा शोर-शराबे के साथ पेश नहीं किया था। अब कंपनी के सीई के द्वारा पोस्ट किए गए iPhone SE 4 का टीजर फैंस को हैरान कर रहा है। फोन को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं जिनमे कहा गया है कि यह 28 फरवरी से सेल पर जा सकता है। iPhone SE 4 के रेंडर्स भी हाल ही में लीक हुए हैं।
जानें फीचर्स
रेंडर्स में इसका डिजाइन काफी मॉडर्न नजर आया है। फोन में फ्लैट डिजाइन देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले में बेजल्स भी काफी पतले होने की संभावना है। फोन में black, white और red के अलावा कई और शेड्स भी उतारे जा सकते हैं। फोन के रियर में सिंगल कैमरा नजर आया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, iPhone SE 4 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह 460ppi पिक्सल डेंसिटी वाला Super Retina XDR डिस्प्ले हो सकता है।
बैक कैमरा 48MP और फ्रंट कैमरा 12MP
इस फोन में कंपनी लेटेस्ट A18 चिप के साथ 8 जीबी रैम दे सकती है। फोन में Apple Intelligence का सपोर्ट भी बताया गया है। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो फोन में बैक कैमरा 48MP मिल सकता है और फ्रंट कैमरा 12MP मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी बढ़ी, विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 20 करोड़ रुपए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप