चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी बढ़ी, विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 20 करोड़ रुपए

ICC Champions Trophy Prize Money :

ICC Champions Trophy Prize Money : चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी बढ़ी, विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 20 करोड़ रुपए

Share

ICC Champions Trophy Prize Money : 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी को लेकर आईसीसी ने बड़ा अपडेट दिया है। आईसीसी ने शुक्रवार को मौजूदा सीजन के प्राइज मनी की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी बढ़ा दी गई है। जो 2017 में हुए पिछले एडिशन से 53 गुना ज्यादा है।

वितेजा और उपविजेता टीम को कितनी मिलेगी राशि

ICC ने इस बार कुल 69 लाख डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपए) पुरस्कार राशि की घोषणा की है। विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए) मिलेंगे। उपविजेता टीम को इसकी आधी राशि 11 लाख 20 हजार डॉलर (9.72 करोड़ रुपए) मिलेगी। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इतना ही नहीं टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 8 टीम को 1,25.000 डॉलर मिलेंगे।

ICC अध्यक्ष जय शाह ने दिया बयान

वहीं ICC के अध्यक्ष जय शाह ने एक बयान में कहा कि यह पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारी प्रतियोगिताओं की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

8 टीमों में से हर को 1.08 करोड़ रुपये की गारंटी मिलेगी

किसी भी टीम को ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर 34,000 डॉलर (30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी. 5वें या 6ठे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 350,000 डॉलर (तीन करोड़ रुपये) , जबकि 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 अमेरिकी डॉलर (1.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों में से हर को 125,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में किया पेश, 60 साल पुराने टैक्स सिस्टम को बनाएगा पारदर्शी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *