बांग्लादेश में हिन्दुओं की आवाज बने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी पर देशद्रोह का केस

Bangladesh News : बांग्लादेश इन दिनों लोकतांत्रिक अस्थिरता के हालातों से गुजर रहा है. इस बीच वहां हिंदुओं पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे समय में वहां हिंदुओं की मुखर आवाज बने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि चटगांव में हुए एक प्रदर्शन में उन्होंने हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर आवाज बुलंद की थी. इस प्रदर्शन में काफी संख्या में हिन्दू जुटे थे.
देश की संप्रभुता की अवमानना का आरोप
उन पर आरोप है कि उन्होंने देश की संप्रभुता की अवमानना की है. उन्होंने प्लानिंग के तहत देश की अखंडता को नकारा है. वहीं राष्ट्रीय ध्वज का अपमान भी किया है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उन्होंने इस प्रदर्शन के दौरान चटगांव के कोतवाली पुलिस स्टेशन के न्यू मार्केट चौराहे पर सरकारी विरोधी छात्र प्रदर्शनों में बनाए गए राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर धार्मिक झंडा फहराया.
भाषण में की थी यह अपील
शिकायत में कहा गया कि इस तरह से धार्मिक ध्वज फहराना स्वतंत्र राज्य की अखंडता को नकारने का प्रयास है. बता दें कि चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि हम हिंदू हैं. हम आर्यपुत्र और ऋषियों के उत्तराधिकारी हैं. हिन्दुओं से एकजुट होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा था कि हम मरते दम तक लड़ेंगे. वहीं उन्होंने हिन्दुओं से सोशल मीडिया पर अनजानों से दोस्ती करने से सावधान रहने की अपील भी की थी. वहीं आरोप लगाया था कि सरकार कई सालों से हमारी उपेक्षा कर रही है.
बता दें कि यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब यूएन मानवाधिकार एजेंसी के उच्चायुक्त बांग्लादेश के दौरे से लौटे और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें : UP Politics : अखिलेश यादव का करारा तंज, बोले… ‘यूट्यूब का विज्ञापन हैं केशव प्रसाद मौर्य’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप